scorecardresearch
 

हर्षद चोपड़ा के साथ जल्द नजर आएंगी कसौटी की 'प्रेरणा', गोवा में चल रही है शूटिंग

एर‍िका ने इंस्टाग्राम पर गोवा के अंजुना बीच से हर्षद के साथ फोटो शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने अपने काम का हिंट देते हुए कैप्शन में #workmode लिखा है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांड‍िस-हर्षद चोपड़ा
एरिका फर्नांड‍िस-हर्षद चोपड़ा

कसौटी जिंदगी की फेम टीवी एक्ट्रेस एर‍िका फर्नांड‍िस अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं. उन्होंने अपने नए म्यूजिक वीड‍ियो की शूट‍िंग शुरू कर दी है. इस म्यूजिक वीड‍ियो में एर‍िका के साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा की केमिस्ट्री देखी जा सकती है. दोनों का यह म्यूजिक वीड‍ियो गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच शूट किया गया है. दोनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखाई है. 

Advertisement

एर‍िका ने इंस्टाग्राम पर गोवा के अंजुना बीच से हर्षद के साथ फोटो शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने अपने काम का हिंट देते हुए कैप्शन में #workmode लिखा है. इसके अलावा उन्होंने और भी तस्वीरें साझा की जिसमें हर्षद चोपड़ा भी साथ नजर आ रहे हैं. वहीं हर्षद ने भी एर‍िका के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अपने आने वाले म्यूजिक वीड‍ियो के जल्द रिलीज होने का इशारा किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

♉️ #goa #goadiaries #shoot #instadaily #instagood #ericafernandes #ejf #harshadchopda

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

एरिका सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने फोटोशूट्स से अपनी तस्वीरें साझा की थी. इनमें उन्होंने कसौटी में अपने किरदार प्रेरणा शर्मा की बातों को लिखा था. फैंस ने उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी किया. एर‍िका ने शो में को-स्टार हिना खान के साथ डांस करते हुए एक वीड‍ियो भी शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने हिना को जन्मदिन की बधाई दी है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Who? Why? What? Where? When???? SOON (hopefully) P.s- that was a wink...... like this one 😉

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda) on

मालूम हो कि एर‍िका ने 17 सितंबर को कसौटी के आख‍िरी एप‍िसोड के लिए अपनी शूट‍िंग खत्म की. उन्होंने भारी दिल से शो को अलव‍िदा कहा. फैंस ने भी शो के खत्म होने पर दुख जताया, लेक‍िन आख‍िरी दिन फैंस ने एर‍िका को गिफ्ट्स और केक के साथ सरप्राइज भी दिए. 


 

Advertisement
Advertisement