scorecardresearch
 

रिएलिटी शो में परफॉर्म करेंगी ईशा गुप्ता, दिखाएंगी अपने डांस मूव्ज

अपने फैशन सेंस और डांस मूव्ज के लिए जाने जानी वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इनदिनों पॉपुलर डांस रिएलिटी शो हाई फीवर जज कर रही हैं. आने वाले एपिसोड में ईशा को एक डांस परफॉर्मेंस करते हुए भी देखा जाएगा.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता, सलमान यूसुफ खान
ईशा गुप्ता, सलमान यूसुफ खान

Advertisement

अपने फैशन सेंस और डांस मूव्ज के लिए जाने जानी वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इनदिनों पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'हाई फीवर' जज कर रही हैं. आने वाले एपिसोड में ईशा को एक डांस परफॉर्मेंस करते हुए भी देखा जाएगा.

ईशा कोरियोग्रफर-डांसर सलमान यूसुफ खान के साथ 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के गाने 'लाल इश्क' पर डांस करेंगी. ये शो में उनका पहला परफॉर्मेंस होगा.

हार्दिक पांड्या संग ईशा की सीक्रेट डेटिंग, ऐसी चल रही लव स्टोरी

एक एपिसोड में ईशा की बहन नेहा गुप्ता भी आईं. दोनों ने शो में एक-दूसरे के राज खोले. ईशा ने कहा- 'मैं नेहा के साथ अक्सर लड़ाई करती हूं. नेहा दीदी के साथ मेरी अक्सर तुलना होती थी क्योंकि वो लेडी जैसी थीं, जबकि मैं टॉमबॉय.'

जल्द सगाई कर सकती हैं ईशा गुप्ता, सोशल मीडिया पर दिया संकेत

Advertisement

नेहा ने ईशा के बारे में बताया- 'ईशा घर में बहुत नखरे करती थीं. हालांकि वो बहुत अच्छी कुक हैं. पहले वो शेफ बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने पायलट बनने की सोची. हमें यह मानने में समय लगा कि वो अब एक्ट्रेस हैं.'

'हाई फीवर' एंड टीवी पर शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलिकास्ट होता है. ईशा और सलमान के अलावा कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर अहमद खान भी इस शो को जज करते हैं.

आपको बता दें कि सलमान ने 2009 में डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 1' जीता था. उसके बाद वो घर-घर में पहचाने जाने लगे. उन्होंने 'झलक दिखला जा' सीजन 4,5,6,7 में बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement