एक्ट्रेस इवलिन शर्मा बहुत जल्द दर्शकों के लिए एक टीवी शो लेकर आने वाली हैं. इवलिन इस समय थाईलैंड में एक ट्रैवल शो 'लाइफ में एक बार' की शूटिंग कर रही हैं.
फिल्म में यूरोपियन गर्ल के किरदार के लिए इवलिन ने रंगे बाल
इवलिन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जिंदगी बहुत खूबसूरत है. मैं 'लाइफ में एक बार' जैसे और कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहूंगी. इस शो की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है कि यह शो पॉजिटिव और खुशी के एहसास से भरा है.' 'बिग बॉस' शो में कंटैस्टेंट की भुमिका के लिए इवलिन शर्मा ने फिर मना किया
इवलिन ने अपने खुद के रियलिटी शो के बारे में कहा, 'जी हां, मैं अपना खुद का रियलिटी शो बनाने वाली हूं. मेरी टीम अभी इस पर काम कर रही है. मैंने कुछ टीवी चैनलों से इस बारे में बात भी की है. अगर सब ठीक रहा तो बहुत जल्द हमें बड़ी खबर सुनने को मिल सकती है.'
टीवी रियलिटी शो की बात करें तो इससे पहले 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा' जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पार्टिसिपेट करने का ऑफर इवलिन शर्मा ठुकरा चुकी हैं.
इवलिन ने ठुकराया 'झलक दिखला जा' का ऑफर