अभिनेत्री एवलिन शर्मा अपनी फिल्मों में इतनी व्यस्त हैं कि उन्होंने टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के नए संस्करण को करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.
एवलिन, वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में अभिनय कर चुकी हैं. वह अब मारधाड़-रोमांच से भरपूर आगामी फिल्म 'डंक' में अपनी पहली प्रमुख भूमिका के लिए तैयार हैं.
एक सूत्र का कहना है कि जब एवलिन से 'झलक..' के लिए संपर्क किया गया तो उन्हें समय की कमी और अन्य फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से इसे करने से इनकार करना पड़ा. लेकिन डांस से प्यार करने वाली एवलिन को उम्मीद है कि वह भविष्य में शो के किसी अन्य संस्करण का हिस्सा बन सकती हैं.