बिग बॉस 15 में जहां ज्यादातर लड़के एक दूसरे संग लड़ाई-झगड़ा करने में लगे हुए हैं तो वहीं तेजस्वी अपने क्रेजी और जॉली नेचर से घर में अपनी खास छाप छोड़ रही हैं. तेजस्वी का मजाकिया और खुशमिजाज अंदाज फैंस समेत सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रहा है. कई सेलेब्स का मानना है कि घर में तेजस्वी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग हैं और गेम में सभी पर भारी पड़ सकती हैं.
तेजस्वी को हीरोइन मानती हैं देवोलीना
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट देवालीना भट्टाचार्जी भी तेजस्वी के गेम से काफी इंप्रेस हैं. देवोलीना ने तेजस्वी को बिग बॉस 15 की रियल हीरोइन बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'तेजू ही घर ही हीरोइन है." देवोलीना की इस बात से फैंस भी सहमति जाहिर कर रहे हैं और तेजस्वी के गेम की तारीफ कर रहे हैं.
#Teju is the herione of the house yaa..❤️🥰😀 #bb15 @ColorsTV @BiggBoss
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) October 10, 2021
करण पटेल हैं तेजस्वी के गेम से इंप्रेस
वीकेंड का वार एपिसोड में शो में गेस्ट बनकर आए टीवी एक्टर करण पटेल ने भी तेजस्वी के गेम की काफी तारीफ की थी. करण ने कहा था कि तेजस्वी सबसे स्मार्ट गेम खेल रही है. लड़कों को पता भी नहीं चलेगा वो कब उनपर भारी पड़ जाएगी. बता दें कि करण पटेल और तेजस्वी प्रकाश खतरों के खिलाड़ी शो में एक साथ नजर आए थे. तेजस्वी खतरों के खिलाड़ी की भी बेस्ट परफॉर्मर थीं. लेकिन आंख में चोट लगने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
तेजस्वी ने बिग बॉस को बनाया अपना बेबी
शो में तेजस्वी बिग बॉस के साथ कैमरे में देखकर फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं. तेजस्वी बिग बॉस को अपना बेबी कहती हैं. बीते एपिसोड में तेजस्वी बिग बॉस के लिए तैयार होते हुए भी दिखाई दीं. घर में भी तेजस्वी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती करती हैं. फैंस और सेलेब्स को तेजस्वी का नटखट और मजाकिया अंदाज काफी एंटरटेनिंग लग रहा है.