हाल ही में काम्या पंजाबी को बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे मनवीर गुर्जर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. पहले भी दोनों के डेटिंग की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन मनवीर की बर्थडे पार्टी में काम्या के नजर आने के बाद इनके डेटिंग की न्यूज फिर से चर्चा में है. अब काम्या ने मनवीर संग अपन रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
काम्या ने कहा, ''लोग सोचते हैं कि काम्या पंजाबी एक मजाक बन गई है क्योंकि उसका नाम उसके हर दोस्त के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि मैं इस दुनिया में किसी को सफाई देना पसंद नहीं करती. लेकिन मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, तो मैं कहना चाहती हूं कि वह मेरे एक बेहद अच्छे दोस्त हैं. तो लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी और मेरे और मनवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसे करने की कोशिश आप लोग कर रहे हैं.''
Video: सपना चौधरी के हिट गाने पर मनवीर गुर्जर का देसी डांस
वे आगे कहती हैं, ''मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मेरा नाम उनके साथ नहीं जोड़ें. आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि काम्या पंजाबी बहुत बिंदास है, तो जब भी मुझे प्यार होगा, मैं आपको जरूर बताऊंगी"
मनवीर गुर्जर को मिली बॉलीवुड फिल्म, इस हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस
बता दें, काम्या टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में नजर आ रही हैं. वहीं बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. मनवीर ने अपनी पहली फिल्म 'आज की अयोध्या' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें मनवीर के साथ श्रद्धा दास हीरोइन होंगी.