scorecardresearch
 

VIDEO: क्रेजी डांस कर लोकेश ने सलमान को किया B'DAY विश

बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट लोकेश शर्मा ने सलमान खान को अपने हटके अंदाज में बर्थडे विश किया है. जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं.

Advertisement
X
लोकेश शर्मा और सलमान खान
लोकेश शर्मा और सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस-10 में कॉमनर बनकर आईं दिल्ली की लोकेश शर्मा आज सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. वह घर से निकलने के बाद अपने मेकओवर और वजन घटाने पर चर्चा में आईं. अब लोकेश सलमान खान को हटके अंदाज में बर्थडे विश कर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.

उन्होंने सलमान को जन्मदिन पर अपने सेंसुअस डांस मूव्ज के जरिए विश किया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'तू है हीरो मेरा' गाने पर डांस कर रही हैं. अपने क्रेजी डांस मूव्ज से दबंग खान को विश करने के बाद वह चर्चा में आ गई हैं. साथ ही सलमान खान के नोटिस में भी आ गई होंगी.

HBD 🎂 @beingsalmankhan nd @manupunjabim3 #salmansir.u r my #hotcoffee☕ nd I m Ur #cappuccinocoffee🍵 but #mannubhai.u r my #coldcoffee 🍺I #love 💕both u 💋🍫🎉🎶😄🍻🍷🍸#makeenjoyshare

Advertisement

A post shared by Lokesh Sharma (@officiallokeshbb10) on

हितेन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिन पेंदी का लोटा

बता दें, सिंपल और हैवी दिखने वाली लोकेश ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद बालों में कलर कराए, वजन घटाया. वह अब पहले से एकदम अलग नजर आती हैं. घंटों जिम में पसीना बहाने के बाद लोकेश काफी स्लिम दिखती हैं.

A post shared by Manu Punjabi (@manupunjabim3) on

हिना बनी कैप्टन, शि‍ल्पा से नाराज हुए पुनीश-आकाश

बता दें, बॉलीवुड के सुल्तान को बर्थडे विश करने में बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी कम नहीं हैं. उन्होंने भाईजान को इंस्टाग्राम पर बर्थडे मैसेज दिया है. सुल्तान के सभी फैंस अलग-अलग अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement