scorecardresearch
 

इस बिग बॉस 'कंटेस्टेंट' की मम्मी को पसंद हैं विकास गुप्ता, मांगे वोट

बिग बॉस के फिनाले को बस 2 दिन और बचे हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल हैं. घर से बेघर हो चुके प्रियांक शर्मा ने हिना को वोट करने की अपील की तो उनकी मम्मी के फेवरेट विकास हैं.

Advertisement
X
प्रियांक और उसके पैरेंट्स के साथ विकास गुप्ता
प्रियांक और उसके पैरेंट्स के साथ विकास गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस के फिनाले को बस 2 दिन और बचे हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल हैं. घर से बेघर हो चुके प्रियांक शर्मा ने हिना को वोट करने की अपील की तो उनकी मम्मी के फेवरेट विकास हैं.

प्रियांक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटोज शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी पोस्ट किया है. प्रियांक ने अपनी और हिना की बॉन्ड‍िंग के बारे में लिखा है और हिना को वोट करने की अपील की है.

हिना ने शिल्पा को बताया कॉल गर्ल, सेलेब्स ने ऐसे जताई नाराजगी

And we were there together inside the house and we will be together outside the house too . Can't wait to see you soon and plan a vacation trip with everyone 💁🏻‍♂️ guys vote for this girl too . ASAP ASAP ASAP ! @realhinakhan @colorstv @endemolshineind #friendsforever

Advertisement

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

वहीं प्रियांक ने एक और फोटो शेयर की करते हुए विकास को अपने पैरेंट्स का फेवरेट बताया है. इस फोटो में विकास प्रियांक के पैरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं.

प्रियांक शर्मा हुए घर से बाहर, ये रहे कारण, लव त्यागी सेफ

Aaah you are mum and dad's favourite . I am jealous 🙄💁🏻‍♂️We all are supporting this boy . Guys please go and vote for him . This is the last time he needs it and make him win it. FEW MORE HOURS LEFT ! @lostboyjourney #friendslikefamily #lostboy @colorstv @endemolshineind

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

बता दें कि फिनाले वीक में अब सिर्फ टॉप 4 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और कॉमनर में एंट्री लेने वाले पुनीश शर्मा. फिलहाल बिग बॉस में लास्ट विकास सिटी चल रहा है जिसमें चारों कटेंस्टेंट के अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं.

Bigg Boss: हिना को विनर बनाने के लिए सामने आए पैरेंट्स, मांग रहे हैं वोट

देखना मजेदार होगा कि इस टास्क को कौन जीतेगा.

Advertisement
Advertisement