scorecardresearch
 

EX-BIGG BOSS कंटेस्टेंट्स का विकास को सपोर्ट, शिल्पा को सुनाई खरी-खोटी

BIGG BOSS के इन एक्स कंटेस्टेंट ने लगाई शिल्पा की क्लास, विकास को किया सपोर्ट

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी कूद पड़े हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर विकास का सपोर्ट किया है और शिल्पा शिंदे पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, बिग बॉस के लक्जरी टास्क में विकास गुप्ता से हारने के बाद शिल्पा शिंदे का पारा और चढ़ गया. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने विकास को ताने मारने शुरू कर दिए. वह उन्हें परेशान करने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं दिखी. यहां तक कि विकास के जेल जाने के बाद भी शिल्पा ने विकास का पीछा नहीं छोड़ा, जिससे तंग आकर विकास ने घर से भागने की कोशिश की.

अब कप्तानी की जंग में भिड़े शिल्पा-विकास, कौन बनेगा अगला कप्तान!

विकास गुप्ता कालकोठरी फांदकर बाहर चले गए. बिग बॉस ने विकास को उनकी इस हरकत के लिए डांटा और विकास को कंफेशन रूम में बुलाया, लेकिन वो किसी की बात सुनने के मूड में नहीं थे. उन्होंने बिग बॉस को कहा कि वह शो छोड़ना चाहते हैं. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट को बीच में तोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए की पैनल्टी भी चुकाने को राजी हैं.

Advertisement

अब विकास के लिए पुराने घरवालों ने सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते हुए ट्वीट किए हैं. बिग बॉस-7 की कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी ने ट्विटर पर विकास का सपोर्ट किया है. उन्होंने शिल्पा पर हमला करते हुए लिखा- अगर घर में बैठने से कोई ऐसा हो जाता है तो ऊपर वाला किसी को घर में ना बैठाए.

BIGG BOSS: शिल्पा से परेशान विकास ने ऐसे की भागने की कोशिश, VIDEO वायरल

बिग बॉस-9 के कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने भी अपने दोस्त विकास का सपोर्ट किया है. प्रिंस ने ट्वीट किया- हार नहीं मान. वहीं युविका ने लिखा- विकास तुम विजेता हो. तुम्हें घर में रहना चाहिए.

बिग बॉस-3 के विजेता विंदू दारा सिंह ने भी शिल्पा को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने लिखा- शिल्पा ओवरबोर्ड जा रही हैं और पर्सनल कमेंट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement