बिग बॉस 7 में नजर आईं मॉडल सोफिया हयात ने सगाई कर ली है. सोफिया ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर के की है.
पिछले साल सोफिया विवादों में तब आईं थीं जब उन्होंने कहा था कि वो नन बन गई हैं. उन्होंने अपना सिलिकॉन ब्रेस्ट भी हटवा लिया था. उस समय वो सफेद कपड़ों में नजर आने लगी थीं. हालांकि बाद में वो मॉर्डन अवतार में वापस आ गईं थीं.
बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट ने तलवों पर बनवाया स्वास्तिक, उठा विवाद
उनके पोस्ट से यह बात तो साफ नहीं हुई कि वो किसे डेट कर रहीं हैं लेकिन उनका पिछला पोस्ट इस तरफ इशारा करता है कि ये व्यक्ति उनकी जिंदगी का प्यार हो सकते हैं.