बिग बॉस 10 का फिनाले रविवार 29 जनवरी को है. मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, लोपामुद्रा और बानी इस बार फिनाले का हिस्सा हैं. बिग बॉस के इस सीजन का विजेता कौन होगा यह तो कल ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक इस साल कौन यह खिताब जीत सकता है.
राहुल महाजन: मैंने बस एक दो हफ्ते बिग बॉस देखा है. बहुत ज्यादा फॉलो नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि इस बार बानी जीत सकती है क्योंकि उसने बहुत अच्छा गेम खेला है.
रोहन मेहरा: मुझे लगता है लोपामुद्रा या फिर मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस 10' विनर बन सकते हैं. दोनों बहुत ही अच्छे से गेम खेल रहे हैं. लोपा स्टैंड भी लेती हैं. कभी-कभी गुस्सा भी हो जाती हैं. बाकी कोई खामी नहीं है. मैं लोपा के लिए बाहर से वोटिंग करा रहा हूं. अंदर भले ही वो कमजोर दिखे लेकिन बाहर से लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं.
नवीन: मुझे लगता है इस बार मनवीर गुर्जर बिग बॉस का विनर बनकर बाहर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने पब्लिक के सपोर्ट से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और विनर बन सकते हैं.
प्रियंका जग्गा: मुझे पता है इस साल बिग बॉस कौन जीतने वाला है. वो और कोई नहीं बल्कि बानी है. मुझे पता है कि वो ही इस साल बिग बॉस जीतेगीं.
नीतिभा कौल: मैं चाहती हूं की बानी या मनवीर में से कोई एक, इस साल बिग बॉस का खिताब जीते.
आकांक्षा: मैं इन चारों प्रतिभागियों के ऊपर नजर लगाई हुयी हूं और चारों के चारों विनर हैं. सबने बहुत ही अच्छा खेला है और इतनी दूर का सफर तय किया है. लेकिन मुझे लगता है कि बानी या मनवीर में से कोई एक जीत सकता है.
गौरव चोपड़ा: मैंने लगभग 8-9 रिएलिटी शोज किये हैं और मुझे पता है कि रिएलिटी शो में अटकलें नहीं लगाना चाहिए. अगर आप मुझसे इन चारों प्रतियोगियों में से किसी एक का नाम पूछें तो मैं बानी का नाम लूंगा क्योंकि उनसे मेरी अच्छी दोस्ती रही हैं और घर के भीतर उनकी खेल को खेलने में जितनी मदद कर सकता था मैंने किया. वैसे ही बाहर से भी करता रहूंगा. यदि आप मुझसे पूछे की कॉमनेर में से कौन जीत सकता है तो उस सवाल का जवाब होंगे 'मनवीर'.
साहिल आनंद: बानी को यूथ और आज की जनरेशन का बहुत बड़ा सपोर्ट है और उसने अभी तक घर के भीतर काफी अच्छा खेला भी है. वो एमटीवी की वीजे रही हैं, जिसकी वजह से उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है. वहीँ दूसरी तरफ आम जनता को मनवीर गुर्जर काफी पसंद हैं और ज्यादातर कॉमन पीपल उनके लिए वोट कर रहे हैं. अब देखते हैं इन दोनों में से कौन जीत सकता है.
राखी सावंत: मुझे पर्सनली लगता है कि मनवीर इस बार बिग बॉस जीतने वाले हैं. मैं चाहती हूं कि लड़कियां जीतें, जैसे कि लोपा या बानी जीते, पर मुझे लगता है की मनवीर जीत जाएगा.