scorecardresearch
 

रोडीज फेम रघुराम का पत्नी सुगंधा से तलाक, लिखा इमोशनल पोस्ट

MTV शो रोडीज के जज रह चुके रघुराम का पत्नी सुगंधा गर्ग से तलाक हो चुका है. इसका खुलासा रघुराम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया.

Advertisement
X
रघुराम और सुगंधा गर्ग
रघुराम और सुगंधा गर्ग

Advertisement

MTV के पॉपुलर शो रोडीज के जज रह चुके रघुराम पत्नी सुगंधा गर्ग से 2016 में अलग हो गए थे, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है. इसका खुलासा रघुराम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया.

मंगलवार को अपनी और सुगंधा की शादी की पुरानी तस्वीर का कोलाज शेयर कर रघुराम ने इस बात की जानकारी दी. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कुछ चीजें कभी नहीं बदलेंगी. जैसे कि तुम्हारे लिए मेरे दिल में जो प्यार है. जैसे मजे हम साथ में होने पर करते हैं. कुछ नहीं खत्म होगा. यह बदलेगा और नया फेज शुरू होगा. #FriendshipGoals #DivorceGoals."

@isugandha Some things never change. Like the love I have for you. Like the fun we have always had together. Nothing ends. It changes and the next phase begins #FriendshipGoals #DivorceGoals

Advertisement

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें PHOTOS

दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है. बता दें कि एक इंटरव्यू में रघुराम ने कहा था, हम दोनों ने आपसी सूझबूझ से अलग होने का फैसला किया है. तलाक हमेशा तल्ख नहीं होते. सुगंधा के साथ रिश्ते पर रघुराम ने कहा था, हमारा रिलेशन समय के साथ बदलता रहा है. आज हम कपल नहीं हैं, लेकिन अच्छे दोस्त हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने दोस्ती से शुरूआत की, फिर रिलेशन में आए लेकिन वह चला नहीं लेकिन हम अच्छे दोस्त हमेशा रहेंगे.

2016 में एक दूसरे से अलग होने के बाद सुगंधा ने एक इंटरव्यू में कहा था, हम अब भी अक्सर मिलते हैं. हमने सोचा कि 2016 में पुरानी दोस्ती के साथ एक नई शुरूआत होगी. हमारा एक खूबसूरत और स्पेशल रिलेशनशिप है.

सगाई के बाद इस रियलिटी शो में गर्लफ्रेंड के साथ दिखेंगे प्रिंस नरुला

बता दें, रघु कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. वह रोडीज और Splitsvilla के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. इन दिनों कलर्स के शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आ रहे हैं. वहीं सुगंधा ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' और 'तेरे बिन लादेन'' में काम किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement