scorecardresearch
 

'बालिका वधू' की एक्ट्रेस स्मिता बंसल बोलीं- झूठे हैं भाभी के अारोप

टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल की भाभी मेघा गुप्ता ने स्मिता और उनके परिवारवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
X
स्मिता बसंल
स्मिता बसंल

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल की भाभी मेघा गुप्ता ने स्मिता और उनके परिवारवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. मेघा ने आरोप लगाया है कि उनके पति सौरभ समेत सभी ससुरालवालों ने उनके सारे पैसे और ज्वैलरी ले ली.

मेघा के अनुसार उनके पति और ससुर ने उन्हें नौकरी करने के लिए जोर-आजमाइश की और उनसे करीब 50 लाख रुपये भी ले लिए. इसके अलावा अपनी ननद स्मिता पर भी मेघा ने यह आरोप लगाया है कि स्मिता ने जयपुर में एक शादी में उनकी मर्जी के बिना उनकी ज्वेलरी पहनी. लेकिन एक खास इंटरव्यू के दौरान स्मिता ने इन आरोपों को नकारा है.

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' की पॉपुलर एक्ट्रेस स्मिता ने कहा, 'यह सब मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका है. मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. मैंने ऐसा सिर्फ फिल्मों में होते हुए देखा है. मेरा भाई सौरभ लंदन में तलाक के केस से जूझ रहा है. सौरभ और मेघा लंदन में ही रहते हैं. 5 जनवरी को लंदन कोर्ट में उनकी सुनवाई है जहां उन्हें एक दूसरे से तलाक मिल जाएगा. उनकी शादी को कुल 6 साल हुए और तभी से दोनों लंदन में हैं. मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि इस सब में हम परिवारवालों को क्यों घसीटा जा रहा है? बतौर एक्टर मुझे तो ज्यादा छुट्टियां भी नहीं मिलतीं कि मैं उनके साथ वक्त बिता सकूं. मैं सिर्फ 2 बार ही लंदन गई हूं और वो भी अपने बच्चों के साथ. किसी रिलेशनशिप में चीजें अगर खराब हो रही हैं तो पति-पत्नी को आपस में उन्हें सुलझाना चाहिए. पता नहीं क्यों मेरे माता-पिता को इस उम्र में ऐसे केस में घसीटा जा रहा है.'

Advertisement

स्मिता ने एक वकील से भी बात की है. वह बताती हैं, 'मुझे नहीं पता एफआईआर के केस में क्या होता है. हमें कानूनी दांव पेंच भी नहीं आते. मैंने ज्यादा से ज्यादा 30-35 दिन अपनी भाभी से साथ गुजारे होंगे. इतने कम दिनों के लिए मिलते हो तो अच्छे ही होते हो. मैं क्यों उसके कपड़े पहनूंगी जब मेरे पास खुद के कपड़ों का इतना अच्छा कलेक्शन है. ऐसी कोई शादी नहीं है जो हमने साथ में अटेंड की हो. भगवान जाने वो किस फंक्शन की बात कर रही है. मैंने पेपर में पढ़ा कि वो 2010 की किसी शादी की बात कर रही है. पांच साल पहले अगर मैंने उसकी ज्वेलरी पहनी थी तो पांच साल तक वो चुप क्यों रही, क्यों नहीं बोला कि दीदी वो सेट मेरा है, वापस दे दो. मैं अगर किसी फंक्शन में जाती हूं तो अपना कलेक्शन ही पहनती हूं क्यूंकि हर जगह मेरी फोटो ली जाती हैं. फुटवियर से लेकर पर्स तक मैं अपना कलेक्शन ही कैरी करती हूं.'

बकौल स्मिता, 'मेरे पिता कह रहे हैं कि उस फंक्शन कि फोटोज निकालेंगे. अगर मैंने उसके सामने उसकी ज्वैलरी पहनी भी है तो ये कोई चोरी नहीं हुई. मेरे पिता खुद एक अच्छे खासे परिवार से हैं, वो भला क्यों उससे कुछ लेंगे. मेरे पिता एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने लंदन में घर लेने के लिए मेरे भाई की मदद की. जब मेरी शादी नहीं हुई थी तो उन्होंने आर्थिक रूप से मेरी भी मदद की. मेरे पिता क्यों उससे कुछ लेंगे. उल्टा उसने अपने सारी ज्वेलरी ली और चली गई. वो दोनों लंदन में रहते हैं. जिस शादी की वो बात कर रही है वो जयपुर में हुई, तो केस फिर यहां गुडगांव में क्यों? मैं मुंबई से गुडगांव उसे पीटने थोड़े ही आऊंगी. मेरे माता पिता जयपुर से गुडगांव उसे पीटने थोड़े ही आएंगे. वो सिर्फ हमें परेशान करना चाहती है. शायद उसे पब्लिसिटी चाहिए हो. वो सोचती होगी कि इनका बीटा मुझे छोड़ रहा है तो मैं भी उनको तंग करूंगी.'

Advertisement
Advertisement