रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. लोगों को इस शो का काफी बेसब्री से इंतजार है. 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान जज की भूमिका में नजर आएंगी. तो शो में टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स कुकिंग करते हुए नजर आएंगे. इस शो में अनुपमा के अनुज यानी की गौरव खन्ना भी दिखाई देने वाले हैं.
अनुपमा के अनुज को चैलेंजिंग पसंद है
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने गौरव खन्ना से खास बातचीत की. गौरव खन्ना का कहना है कि वह हमेशा ऐसे काम की तलाश में रहते हैं, जो पिछले काम से थोड़ा अलग हो. उसमें कुछ चैलेंज हो, कुछ नयापन हो. ऐसे में इस बार उन्होंने ऐसा काम चुना जो वो खुद भी नहीं सोच सकते थे. गौरव आगे कहते हैं, उन्हें खाने का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने खाना बनाने का काम चुना.
टीवी में शेफ का रोल करना चाहते हैं
उनका कहना है कि जब वह घर पर थे तब तो खाना नहीं बनाते थे. लेकिन, जब वह मुंबई MBA करने आए तब उन्होंने खाना बनाना सीखा. इस दौरान वे कई तरह की डिश बनाया करते थे. इस तरह से उन्हें बेसिक डिश पहले से आता था पर मास्टरशेफ में आकर उन्हें खाना बनाने की एडवांस ट्रेनिंग मिली. जो काफी अलग है. उनका कहना है कि वो आने वाले टाइम में किसी टीवी शो में शेफ का रोल करना चाहेंगे.
गौरव मास्टरशेफ एन्जॉय कर रहे हैं
वहीं, अनुपमा शो में वापसी को लेकर गौरव का कहना है कि यह तो राजन सर ज्यादा अच्छा से बता पाएंगे. वो चाहेंगे तो आएंगे वो नहीं चाहेंगे तो नहीं जाएंगे. फिलहाल तो गौरव खन्ना 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में काफी एन्जॉय कर रहे हैं और यहां नए-नए दोस्त भी बनाया है. उनका कहना है कि एक एक्टर को हमेशा नया सीखते रहना चाहिए.