scorecardresearch
 

Samarth Jurel ने 'खतरों के खिलाड़ी' से किया किनारा, पैर की चोट बनी वजह, ऐन मौके पर टूटा सपना

बिग बॉस 17 से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले समर्थ जुरेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. पैर में चोट लगने के कारण वो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' से बाहर हो गये हैं. वो जल्द ही हेल्थ को लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी करने वाले हैं.

Advertisement
X
समर्थ जुरेल
समर्थ जुरेल

रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. खतरों से खेलने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बिग बॉस फेम समर्थ जुरेल का नाम भी शुमार है. हालांकि, खबर आई है कि वो शो शुरू होने से पहले ही इससे बाहर हो चुके हैं. जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो ऐन मौके पर समर्थ को शो से अपना नाम बाहर लेना पड़ा. 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी से हुए बाहर हुए समर्थ जुरेल
समर्थ जुरेल को टीवी पर 'उड़ारियां' जैसे शोज के लिये जाना जाता है. हालांकि, पहचान उन्हें 'बिग बॉस 17' से मिली. शो में उनकी और ईशा मालवीय की लव स्टोरी को खूब पसंद किया गया. बिग बॉस के बाद वो खतरों के खिलाड़ी के नये सीजन का हिस्सा बनने वाले थे. पर अफसोस वो शो का हिस्सा नहीं होंगे. IndiaToday.in को एक्सक्लूसिव तौर पर पता चला है कि फाइनल कंटेस्टेंट में से एक समर्थ जुरेल अब शो में शामिल नहीं होंगे. 

सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले समर्थ के पैर में चोट लग गई थी. हांलाकि, शो की शूटिंग शुरू होने से पहले उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है. डॉक्टर ने उन्हें किसी तरह का स्टंट करने के लिये मना किया है. हो सकता है कि बाद में वो वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो का हिस्सा बनें, लेकिन फिलहाल जब तक वो ठीक नहीं हो जाते, तब उन्हें अपने देश में ही रहना होगा. 

Advertisement

शो को लेकर क्या बोले समर्थ 
समर्थ जुरेल से जब इस पर बात करने की कोशिश की गई, तब उन्होंने किसी तरह का कमेंट करने से मना कर दिया. पर हां उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो जल्द ही एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगे. फैन्स समर्थ को खतरों के खिलाड़ी में देखने के लिये बेताब थे, लेकिन उन्हें लेकर आई खबर ने सबका दिल तोड़ दिया है. 

समर्थ के अलावा शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी,आशीष मेहरोत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा श्रॉफ, करणवीर मेहरा,और गशमीर महाजनी जैसे सेलेब्स भी रोहित शेट्टी के शो में अपना दमखम दिखाने आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement