scorecardresearch
 

परेशान होकर छोड़ी इंडस्ट्री, सालों बाद किया कमबैक, बिहार की लड़की कैसे बनी TV की हीरोइन?

टेलीविजन के पॉपुलर शो उडारियां 15 साल का लीप लेने जा रहा है. लीप के बाद शो एक नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. लीप से पहले उडारियां में आशमा का रोल निभाने वाली अदिति भगत ने आजतक संग बातचीत की और शो को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.

Advertisement
X
अदिति भगत
अदिति भगत

उडारियां टेलीविजन का पॉपुलर शो है. 2021 में शुरू हुआ ये शो अब तक एक हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है. जल्द ही सीरियल 15 साल का लीप लेने जा रहा है. लीप के बाद सीरियल में नई कहानी के साथ नए चेहरे भी नजर आएंगे. पर टेंशन में मत लीजिए आपकी फेवरेट आसमा यानी अदिति भगत शो से कहीं नहीं जा रही हैं. लीप के बाद वो उडारियां में नए कैरेक्टर में दिखाई देंगी. आज तक डॉट इन संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अदिति ने शो और खुद की लाइफ से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर कीं. 

Advertisement

पटना से मुंबई तक का सफर कैसा रहा?
मेरा जन्म पटना में हुआ था. मेरे पेरेंट्स आज भी वहीं हैं, लेकिन मेरी पढ़ाई पुणे से हुई है. कॉलेज में पढ़ाई करते हुए मैं एक्स्ट्रा करिकुलर में भी हिस्सा लेती थी. उस समय मेरे दोस्तों ने कहा कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. दोस्तों ने चढ़ाया और मैं चढ़ गई. फिर मैंने ऑडिशन देने शुरू किए. मैंने कई विज्ञापनों में काम किया. फिर मुझे 'स्पाई बहू' शो मिला, जिसे करके मुझे काफी अच्छा लगा. इस पूरे सफर में मेरे पेरेंट्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उनका कहना था कि मैं जो करना चाहती हूं करूं, लेकिन बस अपनी पढ़ाई पूरी करूं. 

'स्पाई बहू' के बाद आपने इंडस्ट्री क्यों छोड़ी?
पहले मुझे ग्लैमर वर्ल्ड में आना था, लेकिन जब मुंबई आई, तो बहुत सारी चीजें झेलनी पड़ी. मैं चकाचौंध की दुनिया से परेशान हो गई थी. इसलिए मैंने शो छोड़ दिया, फिर लॉकडाउन लग गया. मैं दो साल तक पटना में अपने घर पर रही. पुणे वापस आकर एक डांस एकेडमी खोली, लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टिंग के बिना नहीं रह सकती. तीन साल के ब्रेक के बाद मैंने दोबारा एक्टिंग में ट्राय किया और उडारियां मिल गया. अब मैं लाइफ से खुश हूं, लेकिन हां अब भी मुंबई में दिक्कतें कम नहीं हैं. 

Advertisement

लीप के बाद आशमा का क्या होगा, कैरेक्टर में क्या बदलाव आने वाले हैं?
शो की कहानी बदलने वाली है. अब आशमा का कैरेक्टर खत्म हो जाएगा. मैं शो में उसकी बेटी हानिया का रोल प्ले कर रही हूं. हानिया रियल लाइफ में झल्ली सी है, बिल्कुल मेरी तरह. मेरे झल्लेपन को देखते हुए ही शरगुन मेहता मैम ने मुझे हानिया का रोल ऑफर किया, उन्होंने कहा कि मैं इस रोल के लिए एकदम फिट हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्क्रीन पर अपनी उम्र से दोगुना दिखने में कोई झिझक या मां का रोल करने में सहज हैं?
मैं एक एक्टर हूं और स्क्रीन पर हर तरह का रोल करूंगी. पर हां ये चीज इस बात पर निर्भर करती है कि उस वक्त माहौल और हालात कैसे हैं. बाकि मैं हर टाइप का रोल कर सकती हूं. 

रियल लाइफ में किसी से प्यार हुआ है, कभी दिल टूटा है और शादी का क्या प्लान है?
हां मुझे प्यार हुआ है. पर पिछले चार साल से मैं सिंगल हूं. शादी कब होगी, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. पर हां अभी मेरी लाइफ में कोई नहीं है. मैं सिंगल लाइफ जी रही हूं और खुश हूं.  

 बाकी लोगों की तरह चढ़ा सक्सेस का खुमार?
मैं सच कहूं तो मैं आज भी वैसी ही हूं, जैसे कल थी. मुझे सेट पर भी लोग बोलते हैं कि तुम में कोई होरीइन वाले टैंट्रम क्यों नहीं हैं. मुझे साधारण तरीके से लाइफ जीना पसंद है और मैं वही कर रही हूं. 

Advertisement

अदिति ने ये भी बताया कि वो फिट रहने के लिये डेली हेल्दी डाइट लेती हैं और वर्कआउट करती हैं. वो अपने नए रोल के लिए एक्साइटेड हैं और फैन्स को नए कैरेक्टर से सरप्राइज करने वाली हैं. आप उडारियां के लीप के लिए तैयार हैं ना?

Live TV

Advertisement
Advertisement