कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में कई सेलेब्रिटीज और इंडियावालों को पीछे छोड़ते हुए मनवीर गुर्जर ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. मनवीर गुर्जर एक डेयरी फार्म के मालिक हैं और काफी बड़ी ज्वाइंट फैमिली के साथ रहते हैं. हाल में उनके भाई और भाभी से बातचीत के दौरान उनके बारे में काफी बातें जानने को मिली. इन बातों में ये भी पता चला कि उनके घरवाले उनके लिए कैसी लड़की चाहते हैं.
कुछ ऐसे हैं बिग बॉस के विनर मनवीर गुर्जर
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनवीर की भाभी ने कहा कि वह एक ऐसी बहू चाहती हें जो सिंपल, सुलझी हुई और ऐसी हो जो मनवीर के साथ मैच करे और घरवालों की रिस्पेक्ट करे. हम नितिभा के जैसी लड़की को अपनी बहू के रूप में नहीं देखना चाहते हैं. वह बिल्कुल घरेलू नहीं है.
यहां लें मनवीर गुर्जर के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी
मनवीर के भाई अनूप ने कहा कि हमें उन दोनों की दोस्ती से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं लेकिन वह हमारे घर के लिए सही चुनाव नहीं है. वहीं दूसरी ओर मनवीर की भाभी ने कहा कि वह बिग बॉस जाने के बाद से काफी बदल गया है.
बिग बॉस के शो के दौरान मनवीर और नितिभा के बीच बढ़ी नजदीकियों ने खबरों में खूब जगह बनाई थी.
मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फिनाले की पूरी जानकारी
शो में जहां वह खुद स्ट्रॉन्ग रहे, बाहर से जनता का उनको पूरा सपोर्ट मिला. इसी की बदौलत वह बानी, लोपामुद्रा, मोनालिसा, करण मेहरा, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा जैसे जाने-माने चेहरों से आगे रहे.