scorecardresearch
 

Exclusive: मनवीर की भाभी को नितिभा नहीं, ऐसी बहू चाहिए

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनवीर की भाभी ने कहा कि वह एक ऐसी बहू चाहती हें जो सिंपल और सुलझी हुई हो.

Advertisement
X
मनवीर के भाई और भाभी
मनवीर के भाई और भाभी

Advertisement

कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में कई सेलेब्रि‍टीज और इंडियावालों को पीछे छोड़ते हुए मनवीर गुर्जर ने ये खि‍ताब अपने नाम कर लिया है. मनवीर गुर्जर एक डेयरी फार्म के मालिक हैं और काफी बड़ी ज्वाइंट फैमिली के साथ रहते हैं. हाल में उनके भाई और भाभी से बातचीत के दौरान उनके बारे में काफी बातें जानने को मिली. इन बातों में ये भी पता चला कि उनके घरवाले उनके लिए कैसी लड़की चाहते हैं.

कुछ ऐसे हैं बिग बॉस के विनर मनवीर गुर्जर

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनवीर की भाभी ने कहा कि वह एक ऐसी बहू चाहती हें जो सिंपल, सुलझी हुई और ऐसी हो जो मनवीर के साथ मैच करे और घरवालों की रिस्पेक्ट करे. हम नितिभा के जैसी लड़की को अपनी बहू के रूप में नहीं देखना चाहते हैं. वह बिल्कुल घरेलू नहीं है.

Advertisement

यहां लें मनवीर गुर्जर के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी

मनवीर के भाई अनूप ने कहा कि हमें उन दोनों की दोस्ती से कोई प्रॉब्लम नहीं हैं लेकिन वह हमारे घर के लिए सही चुनाव नहीं है. वहीं दूसरी ओर मनवीर की भाभी ने कहा कि वह बिग बॉस जाने के बाद से काफी बदल गया है.

बिग बॉस के शो के दौरान मनवीर और नितिभा के बीच बढ़ी नजदीकियों ने खबरों में खूब जगह बनाई थी.

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

शो में जहां वह खुद स्ट्रॉन्ग रहे, बाहर से जनता का उनको पूरा सपोर्ट मिला. इसी की बदौलत वह बानी, लोपामुद्रा, मोनालिसा, करण मेहरा, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा जैसे जाने-माने चेहरों से आगे रहे.  

Advertisement
Advertisement