टीवी एक्टर फैजल खान साल 2019 के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. दरअसल, एक्टर रिकवरी फेज में हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. मात्र 45 दिन में ही वह फिर शेप में आए. फैजल ने अपना वेट लूज करने से पहले और बाद की एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखकर कई लोग इंस्पायर हुए थे. फैजल ने केवल 45 दिनों में वजन घटाया था. हालांकि, पूरी तरह से वह शेप में काफी समय बाद आ पाए. अब एक्टर पहले से भी ज्यादा फिट और बॉडी के मामले में काफी मजबूत नजर आते हैं. फैजल के लिए यह पूरी जर्नी आसान बिल्कुल नहीं थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की.
मुश्किल था फैजल के लिए यह सफर
फैजल खान कहते हैं कि मैंने खुद के लिए जो गोल्स सेट किए थे, उस पर मैं अभी तक नहीं पहुंच पाया हूं. हालांकि, मैं आधा रास्ता तय कर चुका हूं. मैं इस समय अपनी बॉडी पर बहुत ज्यादा मेहनत कर रहा हूं. लॉकडाउन के दौरान मैंने पहले घर पर एक्सरसाइज करनी शुरू की थी. इसके बाद जब जिम खुले तो मैं वहां वापस लौटा. यहां मैं ज्यादा बेहतर ढंग से शेप में आ रहा हूं. मेरे लिए यह जर्नी काफी मुश्किल रही. 'चंद्रगुप्ता मौर्या' के सेट पर जो मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद से मेरी बॉडी काफी खराब होने लगी थी. लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया और निर्णय से मैं बेहद खुश हूं.
फैजल को दोस्तों और परिवार वालों ने काफी मोटिवेट किया. फैजल कहते हैं कि दोस्त और परिवार साथ था और मोटिवेट भी करता था, लेकिन मैंने खुद को मोटिवेट किया है. खुद को शीशे के आगे खड़े होकर देखता था तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. मैं सोचता था कि ऑडिशन्स के लिए मैं इस बॉडी में जाऊंगा तो लोग क्या सोचेंगे. मैं सिलेक्ट नहीं हो पाऊंगा. लोग कहते हैं कि मेरे पास अच्छे लुक्स हैं, मैं डांस अच्छा करता हूं, मैं एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी कर सकता हूं, लेकिन मेरी बॉडी सही नहीं थी. केवल एक इसी चीज से मैं पिछड़ा हुआ था. ऐसे में मैंने खुद को मोटिवेट किया और फोकस करना शुरू किया.
'महाराणा प्रताप' फेम फैजल खान ने शेयर की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो, बोले- ज्यादा मजबूत और ज्यादा फिट
फैजल के लिए एक सख्त डायट पर रहना बहुत मुश्किल है. फैजल कहते हैं कि मैं फूडी हूं, मुझे बिरयानी बहुत पसंद है, लेकिन मैं अभी सख्त डायट पर हूं और मैं चावल नहीं खा सकता हूं. मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है. मैं हार नहीं मानना चाहता तो इसलिए मैं फॉलो कर रहा हूं सब अच्छे से. मैं दिन में दो बार वर्कआउट करता हूं, ट्रेनर की मदद से. सबकुछ अच्छा जा रहा है, मैं अपना 100 फीसदी दे रहा हूं. वैसे भी मैं जल्द ही 'गरुड़ः गॉड ऑफ बर्ड्स' में नजर आने वाला हूं तो उसमें मैं बेस्ट दिखना चाहता हूं.