scorecardresearch
 

फैजल- जन्नत ने लगाए 'झलक दिखला जा 10' पर ठुमके, अचानक क्या हुआ कि चीखीं माधुरी दीक्षित!

'झलक दिखला जा 10' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही डांस करते दिख रहे हैं, लेकिन पीछे से आचनक से एक कांटों वाली बड़ी ही आयरन की बॉल दोनों के पास तेजी से आती है. दोनों एकदम झुक जाते हैं.

Advertisement
X
झलक दिखला जा 10
झलक दिखला जा 10

पांच साल बाद वापसी करने वाला डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' इस वीकेंड धमाका करने वाला है. शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं. इसी बीच कलर्स चैनल पर 'खतरों के खिलाड़ी 12' के दो कंटेस्टेंट्स इस शो में जबरदस्त परफॉर्म करते भी नजर आने वाले हैं. इनमें जन्नत जुबैर और फैजल शेख का नाम शामिल है. दोनों ही एक बड़े से ड्रम पर चढ़कर 'लड़की आंख मारे' गाने पर जोरदार ठुमके लगाते नजर आएंगे, लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट होगा. 

Advertisement

झलक पर आए जन्नत-फैजल
'झलक दिखला जा 10' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही डांस करते दिक रहे हैं, लेकिन पीछे से आचनक से एक कांटों वाली बड़ी ही आयरन की बॉल दोनों के पास तेजी से आती है. दोनों एकदम झुक जाते हैं. इतनी ही देर में माधुरी दीक्षित जोर से चिल्लाती हैं. करण जौहर भी जन्नत जुबैर और फैजल शेख के इस खतरनाक स्टंट को देखकर हैरान रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैजल शेख ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई है. वहीं, जन्नत जुबैर ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है. सिर्फ इतना ही नहीं, 'खतरों के खिलाड़ी 12' के होस्ट रोहित शेट्टी भी इस शो में दिखने वाले हैं. वे तीनों जजेज संग एक मजेदार गेम भी खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'झलक दिखला जा 10' को माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. इस शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, फैजल शेख, गश्मीर महाजन और नीति टेलर समेत कई सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया है. यह हफ्ता शो में फैमिली स्पेशल होने वाला है. कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस किसी एक चाहने वाले या परिवार के सदस्य को डेडिकेट करेंगे. इस वीकेंड दुती चंद अपनी परफॉर्मेंस अपनी गर्लफ्रेंड को डेडिकेट करती नजर आएंगी. शो में वह बताती नजर आएंगी कि प्यार किसी कास्ट या जेंडर या रंग को देखकर नहीं होता है. यह बस हो जाता है. 

दुती चंद की यह बात सुनकर शो के जज करण जौहर कहते हैं कि कितनी सारी लड़कियां और लड़के होंगे जो डर-डरकर अपनी जिंदगी खुलकर नहीं जी पा रहे हैं. इन सभी से मैं कहना चाहूंगा कि एक ऐसी कहानी है दुती चंद की. और वे सब देखें और इंस्पायर हो जाएं. वाकई मैं सलाम करता हूं. करण जौहर की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति तालियां बजाने लगता है. दुती चंद भी उन्हें शुक्रिया कहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement