scorecardresearch
 

हिमांशी खुराना से फैन ने पूछा शादी पर सवाल, एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

हिमांशी खुराना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे आसिम रियाज को डेट कर रही हैं. दोनों का अफेयर बिग बॉस हाउस में शुरू हुआ था. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों साथ में कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं. हिमांशी से अक्सर उनकी आसिम संग शादी पर सवाल किया जाता है.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के सवाल पर क्या बोलीं हिमांशी
  • आसिम रियाज को डेट कर रहीं हिमांशी
  • बिग बॉस में बनी थी कपल की जोड़ी

बिग बॉस 13 से लाइमलाइट में आईं हिमांशी खुराना फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए. जहां एक फैन ने हिमांशी खुराना से उनकी शादी को लेकर सवाल किया. हिमांशी ने फैन को इसका मजेदार जवाब दिया.

Advertisement

शादी के सवाल पर क्या बोलीं हिमांशी?

फैन ने पंजाबी में हिमांशी से पूछा- व्याह करवालो हुन. इसका जवाब देते हुए हिमांशी ने लिखा- क्यों कन्या दान करना तू सी? हाहाहहा. हिमांशी खुराना का ये जवाब उनके फैंस को पसंद आ रहा है. जिस तरह से हिमांशी ने शादी पर सवाल करने वाले फैन की बोलती बंद की उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दिलीप कुमार को लेकर बोले बीजेपी नेता, उन्होंने पैसों के लिए बदला नाम, उर्मिला ने दिया जवाब
 

हिमांशी खुराना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे आसिम रियाज को डेट कर रही हैं. दोनों का अफेयर बिग बॉस हाउस में शुरू हुआ था. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों साथ में कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं. हिमांशी से अक्सर उनकी आसिम संग शादी पर सवाल किया जाता है. इसके जवाब में उनका कहना होता है कि शादी बड़ा कमिटमेंट है इसलिए वे किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. ये सही समय आने पर ले लिया जाएगा. फिलहाल कपल का शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement

वेस्टर्न ड्रेस में 'भाभीजी' सौम्या टंडन ने शरमाते हुए दिया पोज, लगीं स्टनिंग
 

वैसे भी आसिम रियाज का करियर अभी शुरू ही हुआ है. हिमांशी तो पंजाब की नामी सिंगर हैं. लेकिन आसिम के करियर को बिग बॉस ने ही बूस्ट दिया है. आसिम के लिए पहले वर्कफ्रंट पर खुद को साबित करने की चुनौती है. आसिम को बिग बॉस ने नेम और फेम दिया. इससे पहले वे एक स्ट्रगलिंग मॉडल थे जिन्हें कोई नहीं जानता था.


 

Advertisement
Advertisement