scorecardresearch
 

Moving In With Malaika: 'स्क्रिप्ट किसने लिखी है?', मलाइका के शो का उड़ा मजाक, वायरल हुए मीम्स, लोग बोले- सब नकली

'मूविंग इन विद मलाइका' शो के जरिए फैंस को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. पहले ही एपिसोड में मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की. लेकिन एक्ट्रेस के शो को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

Moving In With Malaika: बॉलीवुड की क्वीन मलाइका अरोड़ा ने ओटीटी वर्ल्ड में अपनी धमाकेदार एंट्री की है. मलाइका का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' स्ट्रीम हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में मलाइका की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने एंट्री की. फराह संग बात करते हुए मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. 

Advertisement

शो में मलाइका ने खोले कई राज

'मूविंग इन विद मलाइका' शो के जरिए फैंस को एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. पहले ही एपिसोड में मलाइका ने अपने रिलेशनशिप्स, लव लाइफ और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की. मलाइका ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी चीजें बताईं, जिनसे फैंस अब तक बेखबर थे.

शो में अपनी लाइफ के मुश्किल पलों को याद करते हुए मलाइका इमोशनल भी हुईं. अब मलाइका के शो के पहले एपिसोड पर लोगों ने अपना फीडबैक दे दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को तो उन्हें पर्सनली जानकर काफी अच्छा लगा. लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोग एक्ट्रेस के शो का मजाक उड़ाते हुए फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं, तो कई यूजर्स मलाइका के शो को नेपोटिज्म से जोड़कर पीआर बेस्ड शो बता रहे हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहे मीम्स

एक मीम में लिखा गया- तमाशा मूवी देखने के बाद यूजर का रिएक्शन- किसने स्क्रिप्ट लिखी है. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितना मनगढ़ंत शो है. सब कुछ नकली है.

यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

 

 

लोगों के रिएक्शन देखकर तो लग रहा है कि मलाइका अरोड़ा अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से फैंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाईं. लोगों का कहना है कि ये एक फैब्रिकेटेड शो है, जो पीआर बेस्ड लग रहा है. अभी तो सिर्फ पहला एपिसोड ही ऑनएयर हुआ है. शो में आपको आगे इंडस्ट्री के कई सेलेब्स देखने को मिलेंगे. मलाइका के बेटे अरहान भी अपनी मॉम के शो में गेस्ट बनेंगे. अब देखते हैं मलाइका अपनी जिंदगी के किन राज से शो में पर्दा उठाती हैं.

 

Advertisement
Advertisement