scorecardresearch
 

प्रिंटेड साड़ी संग बैकलेस ब्लाउज में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, 'घायल' कर देगा दिलकश अंदाज

फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपना नया लुक लेकर आ गई हैं. उर्फी ने अपने नए लुक में नया वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस बार उर्फी शॉर्ट या रिवीलिंग ड्रेस में नहीं बल्कि साड़ी में ही अपने जलवे बिखेर रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का लुक
  • फैंस हुए उर्फी के दीवाने

'हम तो दिल दे ही चुके...बस तेरी हां है बाकी...' उर्फी जावेद से ये बात तो उनके कई फैंस कहना चाहते हैं. लेकिन लगता है उर्फी तक उनके फैंस की ये बात पहुंच गई है, तभी तो उन्होंने अपना नया सुपर सिजलिंग लुक इस खूबसूरत गाने के साथ शेयर किया है. अपने नए लुक में उर्फी जावेद साड़ी में भी कयामत ढाती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

साड़ी में छाया उर्फी का बोल्ड लुक

साड़ी को कैसे बोल्ड लुक देना है, भला उर्फी जावेद से बेहतर ये कौन जान सकता है. उर्फी अपने नए वीडियो में साड़ी में भी सेक्सी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी के साथ लाइट ब्लू कलर का बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है. उनके ब्लाउज के फ्रंट पर कटआउट डिजाइन भी है. उर्फी के इस लुक से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 


ब्रालेस हुईं Urfi Javed, रेड फ्रंट ओपन टॉप में बोल्ड लुक से हाई किया टेम्प्रेचर, यूजर्स बोले- कभी तो ब्रा पहन लिया करो 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Alia Bhatt से Janhvi Kapoor तक, जब स्टार किड्स पर मेहरबान हुए Karan Johar, किया लॉन्च

उर्फी का मेकअप भी है खास
साड़ी के साथ उर्फी ने अपने मेकअप को भी खास रखा है. डार्क कलर की लिपस्टिक लगाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाईलाइट किया है. आंखों में काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगाकर उर्फी ने अपना आई लुक भी इस बार डिफरेंट रखा है. उर्फी ने अपने मेकअप में सबसे ज्यादा यूज ब्लशर और हाईलाइटर का किया है, तभी तो उनका चेहरा इतना ज्यादा ग्लोइंग लग रहा है. 

Advertisement

उर्फी के लुक के दीवाने हुए फैंस 

साड़ी पहने हुए उर्फी वीडियो में रैंप वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उर्फी के एक्सप्रेशंस और उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं. ज्यादातर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद का ये नया लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. फैंस उर्फी के वीडियो पर wow Awesome😍😍😍😍, Beautiful ❤️😍😍😍😍🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥, Adorable beauty ❤️❤️ लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कहना पड़ेगा उर्फी इस लुक में सच में गॉर्जियस लग रही हैं. हम तो बस यही कहेंगे उर्फी जावेद आप छा गईं. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement