scorecardresearch
 

नया टीवी शो होस्ट करेंगे फरहान अख्तर

टीवी शो 'नच बलिए' को जज कर चुके और 'ओये इट्स फ्राइडे' को होस्ट कर चुके फरहान अख्तर अब एक नए टीवी शो में नजर आएंगे.

Advertisement
X
फरहान अख्तर  (फाइल फोटो)
फरहान अख्तर (फाइल फोटो)

टीवी शो 'नच बलिए' को जज कर चुके और 'ओये इट्स फ्राइडे' को होस्ट कर चुके फरहान अख्तर अब एक नए टीवी शो में नजर आएंगे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के अनुसार विदेशी शो 'I Can Do That' के हिंदी वर्जन को फरहान होस्ट करते हुए नजर आएंगे. शो की शुरुआत इजराइल में हुई थी उसके बाद रूस, चीन, स्पेन, ब्राजील, मैक्सिको और 12 देशों के बाद यह शो अब भारत में शुरू होने वाला है. इस शो में 12 अलग-अलग क्षेत्र के लोग एक साथ भाग लेते हैं और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर चैलेंजिंग टास्क करते हैं.

फरहान ने अखबार से कहा, 'यह काफी महत्वाकांक्षा से भरा हुआ शो है जहां कॉम्पटीटर बड़ा सोचते हैं. डर से भयभीत ना होकर सभी कॉम्पटीटर हर मुश्किल से निपटते हैं. लोगों की इस सोच से मैं काफी प्रेरित हूं और जल्द ही शो के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं.'

 

Advertisement
Advertisement