ड्रीम लवर तो कई देखे अब ड्रीम हसबेंड टीवी पर आने वाला है. ऐसा नहीं है कि हमारे यहां के सीरियलों में पतिदेव होते नहीं हैं. वो होते हैं तभी तो हमारी हिरोइनों का ओवर मेकअप लॉजिकल लगता भी है. खैर, एक अरसे बाद भारतीय दर्शकों के बीच किसी सीरियल को लेकर आस-पड़ोस से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा है. वजह हैं फवाद खान.
फवाद खान ने सबसे पहले टेलीविजन पर अच्छी 'वॉचेबल' सामग्री के लिए तरस रहे भारतीय दर्शकों की जिंदगी गुलजार की. फिर खूबसूरत अंदाज में दिल में जगह बनाई और आज रात से हमसफर भी बन जाएंगे. भारतीय दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान टेलीविजन इंडस्ट्री का अब तक का सबसे सफल सीरियल 'हमसफर' आज भारतीय टीवी पर लॉन्च होने जा रहा है. फवाद खान और माहिरा खान स्टारर लव स्टोरी लोगों के बीच होगी. लेकिन फवाद खान को लेकर भारतीय दर्शकों में एक ऐसी होड़ सी मची है कि कइयों ने टीवी पर शो की लॉन्चिंग से पहले ही इसके सभी 23 एपिसोड्स इंटरनेट पर देख डाले हैं. और तो और ट्विटर पर खुद लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वो इसे जरूर देखें.
Completely hooked to #Pakistan TV soaps. Watching #Humsafar starring @_fawadakhan_ & @realmahirakhan. You guys are brilliant!
— seemi pasha (@seemi_pasha) September 13,
2014
Had seen #humsafar #ZGH, his rock videos and of course #
Khuda ke liye before I made that 1st call to @_fawadakhan_ . It went beyond
looks
— Nalini Rathnam (@nalinirathnam) July 26,
2014
Must watch #Humsafar...Must...Premier on 14th
October on @ZeeZindagiTV .one of the best i
have seen @_fawadakhan_ @___mahira_khan_
— Kirandeep
IBN7 (@raydeep) September
25, 2014
उम्मीद बस इतनी है कि इस शो को देखने के बाद कलर्स पर प्रसारित शो 'बेइंतेहा' के मेकर लताड़ेंगे न जाएं. क्योंकि इस सीरियल के कुछ सीन्स 'हमसफर' से प्रेरित हैं.
#Humsafar #Beintehaa same scene😭 sam trick
😭same plot😭..same saas drama.
@maanavsingh11 wht is this??😭 pic.twitter.com/rOHxjIY7Pg
— ♥Aliyah srf Zain Ki♥
(@beinteha2urooj) July 1,
2014
फवाद खान और माहिरा खान की क्रेज का अंदाजा इस बात से भी लगा लीजिए कि यू ट्यूब पर भी लोगों ने इसे ना सिर्फ
देखा बल्कि जमकर सराहा भी है.हवा के रुख को भांपने में माहिर व्यापारियों ने भी 'हमसफर' के साथ खुद को जोड़ लिया है. इस नए नवेले शो के स्पॉन्सरों के नाम गिनिए, अंदाजा खुद मिल जाएगा.
'वर्जिन रोमांस' के आलमबरदार फवाद खान ने ना तो अपनी ऑनस्क्रीन बीवी माहिरा खान को किस किया और ना ही गले से लगाया. फिर भी लोग अशर और खीरद के बीच पैशन और केमेस्ट्री महसूस कर सकते हैं. इसके डायलॉग्स और लीड जोड़ी के एक्स्प्रेशन दर्शकों में सिरहन लाने के लिए काफी हैं.
'वो हमसफर था, मगर उससे हमनवाई ना थी...' शो का ये टाइटल ट्रैक है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें कहानी का सार है. फरहद इश्तियाक की इसी नाम पर लिखी किताब पर आधारित इस टेलीविजन ड्रामे की कहानी भले ही आम है लेकिन इसे जिस तरह से परोसा गया है वो काबिले तारीफ है.
कुल मिलाकर फवाद खान के इस सीरियल को लेकर भारतीय दर्शकों में क्रेज है. शो का क्लाइमैक्स प्रीडिक्टिबल है. फिर भी शर्त है कि शो के कुछ एपिसोड्स ऑन एयर होते ही, यू-ट्यूब पर भी इसके हिट्स बढ़ जाएंगे. क्या करें, अशर और खिरद ने मोहब्बत ही कुछ ऐसी कर डाली है.