scorecardresearch
 

पब्लिक डिमांड पर फिर दिखाया जाएगा पाकिस्तानी शो, इस चैनल पर होगा टेलीकास्ट

सीरियल जिंदगी गुलजार है को जिंदगी चैनल की मदद से पहली बार भारत में देखा गया था. इस सीरियल को भारत की जनता से खूब पसंद किया था. इसी के साथ फवाद खान की फीमेल फैंस की लिस्ट में हजारों भारतीय महिलाओं का नाम भी जुड़ गया था. जिंदगी गुलजार है सीरियल को आप दोपहर 12 से 2 बजे तक टीवी पर देख पाएंगे.

Advertisement
X
जिंदगी गुलजार है में फवाद खान और सनम सईद
जिंदगी गुलजार है में फवाद खान और सनम सईद

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और सनम सईद स्टारर सीरियल जिंदगी गुलजार है अब जल्द ही भारतीय टेलीविजन पर दिखाई देने वाला है. जी टीवी चैनल ने ऐलान किया है कि 5 जून 2021 से यह सीरियल टीवी पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा. ऐसा फैंस की भारी डिमांड के चलते हुए है. 

Advertisement

सीरियल जिंदगी गुलजार है को जिंदगी चैनल की मदद से पहली बार भारत में देखा गया था. इस सीरियल को भारत की जनता से खूब पसंद किया था. इसी के साथ फवाद खान की फीमेल फैंस की लिस्ट में हजारों भारतीय महिलाओं का नाम भी जुड़ गया था. जिंदगी गुलजार है सीरियल को आप दोपहर 12 से 2 बजे तक टीवी पर देख पाएंगे.

देखें जिंदगी गुलजार है के प्रोमो

शो से फवाद खान और सनम सईद के प्रोमोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा गया, 'लेकर अपना दिल जीतने वाला अंदाज, आ रहा है आपसे मिलने जारून #OnDemand.' दूसरे प्रोमो में लिखा गया, 'कशफ की इसी सादगी से भरी कहानी को, आपके लिए लेकर आ हैं हैं हम #OnDemand.'

ट्रोल्स को जवाब देने के लिए कसौटी फेम एक्ट्रेस ने शेयर की बिकिनी फोटोज

Advertisement

बता दें कि फवाद खान और सनम सईद ने जिंदगी गुलजार है में बेहतरीन अभिनय करके दिखाया था. इस शो और एक्टर्स की परफॉरमेंस के चर्चे हर तरफ हुए थे. फवाद ने शो में जारून जुनैद का किरदार निभाया था और सनम, कशफ मुर्तजा के रोल में थीं. दोनों की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हुई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fawad A Khan (@fawadkhan81)

जारून के बारे में पूछने पर ये बोले थे फवाद

एक इंटरव्यू में फवाद खान से जारून के किरदार और उनके बीच समानताओं के बारे में पूछा गया था. फवाद ने कहा था कि एक रोमांटिक इंसान होने के अलावा उनके और जारून के बीच कुछ एक जैसा नहीं है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, 'मैं वैसा बिल्कुल नहीं हूं. मैं समझता हूं कि जिंदगी बहुत निराशावादी और मुश्किल हो सकती है. मैं जिंदगी को तार्किक रूप से देखता हूं लेकिन जब मेरी रोमांटिक साइड की बात आती है तो मैं अपने प्यार के लिए गोली भी खा सकता हूं.'

जिंदगी गुलजार है और हमसफर जैसे सीरियल भारत में टेलीकास्ट होने के बाद फवाद खान को देशभर में पहचान मिली थी. इसके अलावा उनके एक्टिंग टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड में जगह दिलाई थी. फवाद खान को बॉलीवुड फिल्म खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस में देखा गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement