जिस दिन एंडी और तनिषा में से तनिषा को बिग बॉस के घर के कप्तान के लिए चुना गया था उसी दिन उन दोनों के रिश्ते में कड़वाहट के बीज पड़ गए थे, जो अब खुलेआम देखने को मिलने लगा है. यही नहीं तनिषा का हुक्म चलाने वाला स्वभाव है और कप्तान बनने के बाद से हर किसी को उनका यह स्वभाव कुछ खटक रहा है.
तनिषा और एंडी को आज घर के काम को लेकर उलझते देखा जा सकेगा. तनिषा घर के सदस्यों में काम बांटती हैं तो एंडी को लगता है कि उन पर कुछ ज्यादा ही प्रेशर बनाया जा रहा है. रजत की तबियत ठीक नहीं है और वे अपना काम नहीं कर सकते हैं, इसे देखते हुए एंडी को उनका काम करना होगा. तनिषा काम को लेकर एंडी से खफा हो जाती हैं.
एंडी तनिषा के आरोपों को झेल नहीं पाता है और उस पर चिल्ला पड़ता है. एंडी कहता है कि तनिषा अनफेयर है और सभी बातों को ध्यान में नहीं रख रही हैं. यह जंग काफी भयंकर हो जाती है और मामले को शांत करने के लिए शिल्पा को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है.
जंग और तनाव के बीच ही तो कहानी पनपती है. अब यह देखना मजेदार होगा कि यहां बने रिश्ते आगे के माहौल में किस तरह रंग बदलते हैं.