scorecardresearch
 

नागिन-3 के सेट पर होगा 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन, देखें वीडियो

फिल्म वीरे दी वेडिंग की स्टारकास्ट नागिन-3 के सेट पर मूवी का प्रमोशन करेगी. देखें video

Advertisement
X
करीना कपूर, सोनम कपूर और अनीत हसनंदानी
करीना कपूर, सोनम कपूर और अनीत हसनंदानी

Advertisement

करीना कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है. ताजा अपडेट ये है कि 'वीरे दी वेडिंग' की चारों एक्ट्रेस अब टीवी के मचअवेटेड शो नागिन-3 में प्रमोशन के लिए आएंगी.

बालाजी टेलीफिल्मस ने इंस्टा पर प्रोमो वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. प्रोमो में फिल्म की स्टारकास्ट नजर आ रही हैं. इसमें करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तनसानिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी को शशांक घोष ने निर्देशित किया है. तैमूर के जन्म के बाद करीना की रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है.

Watch our Veeres - Kalindi, Avni, Sakshi and Meera from @VDWTheFilm in the first episode of our super hit and much anticipated #Naagin3 at 8 PM on 2 June only on @ColorsTV. @ektaravikapoor @chloejferns @sonamkapoor #KareenaKapoorKhan @reallyswara @shikhatalsania @karishmaktanna @anitahassanandani @surbhijyoti @imouniroy @balajimotionpictures @ruchikaakapoor

Advertisement

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) on

स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहीं नागिन-3 की एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

बता दें, नागिन-3, 2 जून से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा. सीरियल शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. फैंस के बीच नागिन की तीसरी सीरीज को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है.

इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पूरी मुख्य रोल में नजर आएंगे. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.

नागिन-3 का प्रोमो आउट, मनीषा कोइराला की इस फिल्म से हुई तुलना

बता दें, नागिन 3 को जानी दुश्मन की कहानी से रिलेट किया गया है. बता दें, जानी दुश्मन में अरमान कोहली ने नागराज की भूमिका निभाई थी जो मनीषा कोइराला की मौत का बदला लेने के लिए सभी का दुश्मन बनता है.

Advertisement
Advertisement