बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर जल्द ही अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आएंगे. मीरा राजपूत पहली बार छोटे पर्दे पर नरज आएंगी. शो के पांचवें सीजन में इससे पहले सेलिब्रिटी कपल टविंकल खन्ना और अक्षय कुमार साथ नजर आए थे.
खबरों के मुताबिक, टविंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बाद करण एक ऐसी शादीशुदा जोड़ी को इस शो में लाना चाहते थे जिसमें एक्टर की वाइफ पहले 'कॉफी विद करण' शो पर न आई हो. शाहिद और मीरा ने करण के सामने इस शो में आने की इच्छा जाहिर की और करण ने भी इसकी हामी भर दी.
दिसंबर के मिड में यह एपिसोड ऑन एयर होगा. अभी शाहिद अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती की डेट्स में बिजी हैं. शो के शूट की फोटो शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर भी की.