scorecardresearch
 

'ससुराल सिमर का': मक्खी का अंत, डायन की होगी वापसी...

सीरियल 'ससुराल सिमर का' के आने वाले एपिसोड में सिमर मक्खी से अपने असली रूप में वापस आ जाएगी.

Advertisement
X
दीपिका कक्क्ड़ 'सिमर'
दीपिका कक्क्ड़ 'सिमर'

Advertisement

कलर्स के लोकप्रिय सीरियल 'ससुराल सिमर का' में मक्खी ट्रैक अब खत्म हो गया है. खबर है कि कहानी एक नया मोड़ लेगी और जल्द ही शो में डायन की वापसी होगी.

आने वाले एपिसोड में प्रेमा (मानसी श्रीवास्तव) और माताजी (जयती भाटिया), चंद्रमणी (विंध्या तिवारी) से बदला लेती नजर आएंगी. साथ ही सिमर मक्खी से अपने असली रूप में वापस आ जाएगी.

सवाल ये है कि ये सब होगा कैसे? सूत्रों के मुताबिक, 'प्रेमा और माताजी, चंद्रमणी को शीशा देखने पर मजबूर कर देंगी, जिससे चंद्रमणी एक 'मणि' में बदल जाएगी. सिमर उड़ते हुए उस मणि पर बैठ जाएगी और अपने असली रूप में आ जाएगी.'

खबर ये भी है कि प्रेमा, माताजी और सिमर एक गड्ढा खोदकर मणि को उसमें गिरा देंगी ताकि मणि 'पाताल लोक' पहुंच जाए. इसके साथ ही शो में डायन ट्रैक शुरू हो जाएगा.

Advertisement

चंद्रमणी मणि के रूप में अपना बदला नहीं ले पाएगी इसलिए वह डायनों से मदद लेगी. इसके साथ ही शो में वैष्णवी धनराज की एक योगा टीचर के रूप में एंट्री होगी.

वहीं, प्रेम (धीरज धूपर), काम्या (वैष्णवी) को अपने घर ले आएगा क्योंकि दोनों पहले के दोस्त हैं. इस तरह भारद्वाज फैमिली ने जाने-अंजाने में फिर से मुसीबत मोल ले ली है. वैष्णवी धनराज ने शो में अपनी एंट्री की बात तो मान ली है लेकिन आगे कुछ भी कहने से वह बच रही हैं.

Advertisement
Advertisement