
इंडियन टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अक्टूबर को प्रीमियर होगा. शो में इस बार कोरोना की वजह से कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. बीते दिनों शो में एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक के एंट्री लेने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एंट्री लेंगी. वो शो के इंट्रोडंक्शन में डांस परफॉर्मेंस करेंगी, जिसकी शूटिंग वो 22 सितंबर को करने वाली थीं.
बिग बॉस 14 में नहीं आएंगी कविता कौशिक
अब इन खबरों पर कविता कौशिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने 22 सितंबर को ट्विटर पर लिखा- Hilarious, मुझे ही नहीं पता कि मैं आज डांस कर रही हूं. इसके अलावा दूसरे ट्वीट में उन्होंने बिग बॉस में एंट्री की खबर पर लिखा- गलत! आजकल की ज्यादातर खबरों की तरह.
Hilarious! Mujhe hi nahi pata mai aaj dance kar rahi hu 🤣 https://t.co/f83nJ6jIGB
— Kavita (@Iamkavitak) September 22, 2020
मालूम हो कि कविता कौशिक को शो एफआईआर के लिए जाना जाता है. इस शो में वो चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में थईं. कविता झलक दिखला जा और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. इसके अलावा कई हिंदी फिल्मो जैसे एक हसीना थी और ज़ंजीर में भी काम किया है. हाल ही में वे पंजाबी फिल्मो में भी काम कर चुकी हैं. कविता फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपने पति रोनित बिस्वास के साथ योग करती हैं. वे रियल लाइफ में काफी बोल्ड और बेबाक हैं.
शो की बात करें तो इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. ऐसी भी खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला शो में कंटेस्टेंट को मॉनिटर करेंगे. उनकी परफॉर्मेंस पर अपना कमेंट देंगे. वहीं शो में पारस और माहिरा के आने की भी खबरें हैं. हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के प्रोमो के लिए शूट भी किया.