scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने पर बोलीं कविता कौशिक, बताया सच

मालूम हो कि कविता कौशिक को शो एफआईआर के लिए जाना जाता है. इस शो में वो चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में थईं. कविता झलक दिखला जा और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

इंडियन टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अक्टूबर को प्रीमियर होगा. शो में इस बार कोरोना की वजह से कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. बीते दिनों शो में एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक के एंट्री लेने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एंट्री लेंगी. वो शो के इंट्रोडंक्शन में डांस परफॉर्मेंस करेंगी, जिसकी शूटिंग वो 22 सितंबर को करने वाली थीं. 

Advertisement

बिग बॉस 14 में नहीं आएंगी कविता कौशिक

अब इन खबरों पर कविता कौशिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने 22 सितंबर को ट्विटर पर लिखा- Hilarious, मुझे ही नहीं पता कि मैं आज डांस कर रही हूं. इसके अलावा दूसरे ट्वीट में उन्होंने बिग बॉस में एंट्री की खबर पर लिखा- गलत! आजकल की ज्यादातर खबरों की तरह.

 
मालूम हो कि कविता कौशिक को शो एफआईआर के लिए जाना जाता है. इस शो में वो चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में थईं. कविता झलक दिखला जा और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. इसके अलावा कई हिंदी फिल्मो जैसे एक हसीना थी और ज़ंजीर में भी काम किया है. हाल ही में वे पंजाबी फिल्मो में भी काम कर चुकी हैं. कविता फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपने पति रोनित बिस्वास के साथ योग करती हैं. वे रियल लाइफ में काफी बोल्ड और बेबाक हैं.

शो की बात करें तो इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. ऐसी भी खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला शो में कंटेस्टेंट को मॉनिटर करेंगे. उनकी परफॉर्मेंस पर अपना कमेंट देंगे. वहीं शो में पारस और माहिरा के आने की भी खबरें हैं. हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के प्रोमो के लिए शूट भी किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement