सब टीवी के शो 'FIR' की चंद्रमुखी चौटाला तो आपको याद ही होगी. जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक की जो काफी वक्त से टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुई थीं. उनकी शादी के बाद वे लम्बे वक्त से छुट्टियां मना रही थीं लेकिन खबर है कि अब कविता जल्द ही एक साइको थ्रिलर शो से कमबैक लेने वाली हैं.
एक सोर्स ने बताया कि कविता जल्द ही एक साइको थ्रिलर शो की शुरुआत करेंगी और इस शो को लाइफ ओके पर दिखाया जाएगा. जब इस बारे में कविता से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने अभी शो साइन नहीं किया है इसलिए अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है.
Advertisement
वैसे अगर इस शो में कविता काम करती हैं तो वे एक अलग ही अवतार में दिखाई देंगी. खबर तो ये भी है कि ये शो अगस्त में शुरू होगा.
कविता ने 5 महीने पहले 27 जनवरी को केदारनाथ के मंदिर में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी. बता दें कविता के बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर हैं. सुनने में तो ये भी आया था कि इनकी शादी की असल वजह कविता की प्रेगनेंसी है. लेकिन बाद में ये सब एक अफवाह साबित हुई.
कविता की शादी काफी धूमधाम से मनाई गई थी. शादी की सारी रस्में मुबंई में ही हुई जिसमें उनके सभी क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए और अंत में इन लव बर्डस ने कैदारनाथ के मंदिर में भगवान शिव पार्वती के आशीर्वाद से सात फेरे लिए.