scorecardresearch
 

अमिताभ के आने वाले टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' सेट पर लगी आग

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के स्टार प्लस पर आने वाले शो 'आज की रात है जिंदगी' के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान शुक्रवार को सेट पर आग लग गई.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के स्टार प्लस पर आने वाले शो 'आज की रात है जिंदगी' के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान शुक्रवार को सेट पर आग लग गई.

Advertisement

18 अक्टूबर से स्टार प्लस पर एक नया शो 'आज की रात है जिंदगी' शुरू हो रहा है, जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. शुक्रवार इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के चलते सेट पर अचानक आग लग गई. दरअसल सेट पर लगी सोफ्टी लाइट के ज्यादा गर्म हो जाने की वजह से यह आग लगी जिस तुरंत ही बुझा दिया गया. इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारण शो की शूटिंग 45 मिनट के लिए रोक दी गई थी.

इस शो से बॉलीवुड के शहंशाह 15 साल बाद स्टार प्लस पर वापसी कर रहे हैं . टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के कांसेप्ट को फिलहाल रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसके ट्रेलर में बिग बी का मस्ती भरा डांस देखकर यह साफ है कि शो काफी मजेदार होने वाला है. इस शो की खास बात यह है कि अमिताभ खुद इसके हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं. शो का प्रीमियर 18 अक्टूबर को होगा. इसके पहले एपिसोड में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को बजर आएंगी.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement