scorecardresearch
 

जब इन सितारों का अपने ही टीचर्स पर आया दिल

हर किसी की जिंदगी में उसका फर्स्ट क्रश बहुत मायने रखता है और यह कई मायनों में भी खास होता है क्योंकि इसके साथ कई तरह के एहसास और यादें जुड़ी होती हैं. टीवी के सितारों के फर्स्ट क्रश की कहानी भी कम मजेदार नहीं रही है. 

Advertisement
X
जानिए, इन टीवी सितारों का फर्स्ट क्रश कौन था
जानिए, इन टीवी सितारों का फर्स्ट क्रश कौन था

हर किसी की जिंदगी में उसका फर्स्ट क्रश बहुत मायने रखता है और यह कई मायनों में भी खास होता है क्योंकि इसके साथ कई तरह के एहसास और यादें जुड़ी होती हैं. टीवी के सितारों के फर्स्ट क्रश की कहानी भी कम मजेदार नहीं रही है. आइए जानते हैं इनके फर्स्ट क्रश कौन थे.

रश्मि देसाईः  मेरा फर्स्ट क्रश मेरे मैथ के टीचर थे. मुझे मैथ से नफरत थी लेकिन मैंने अपने सर की वजह से मैथ पर ध्यान देना शुरू किया था. मेरा सबसे यादगार वैलेंटाइन मेरे कॉलेज के दिनों का था और मैं सातों दिन अपनी मम्मी के साथ मनाती थी, उन्हें गिफ्ट देती और दोनों ही बाहर जाते थे. 

शशांक व्यासः मेरा फर्स्ट क्रश मेरी इंग्लिश टीचर थीं. उस समय मैं प्राइमरी स्कूल में था. वे बहुत प्यारा बोलती थीं और वे अन्य टीचर्स की अपेक्षा काफी जवान भी थीं. उनका रंग गोरा और कद ऊंचा था. 

मोहम्मद नाजिमः मेरा फर्स्ट क्रश मेरी क्लास टीचर थीं, उस समय मैं दसवीं क्लास में था. वे बहुत ही खूबसूरत और इंटेलीजेंट थीं. मेरा यादगार वैलेंटाइन मेरी गर्लफ्रेंड के साथ था . हम रेस्तरां जाते और कैंडल लाइट डिनर करते. 

सुदीप साहिरः मेरा फर्स्ट क्रश, मेरी दूसरी कलास का था. मेरी एक टीचर मिस गांधी हुआ करती थीं, उनसे जुड़ी मेरी कई यादें थीं. वे बहुत ही केरिंग और प्यारी थीं. मुझे आज भी याद है कि वह बहुत ही अलग किस्म का परफ्यूम लगाया करती थीं. मेरी मां बताती हैं कि वे जब भी मुझसे पूछतीं कि मैं बड़ा होकर किससे शादी करूंगा तो मैं कहता सुजाता गांधी मैम.

मृणाल जैनः मेरा फर्स्ट क्रश मेरी इंग्लिश टीचर थीं. उनके लंबे बाल थे. वे मुझे और मेरी मासूमियत को बहुत पसंद किया करती थीं.

Advertisement
Advertisement