scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: सारा गुरपाल ने शो की वोटिंग प्रक्रिया पर उठाए सवाल, बोलीं- ऑडियंस की सुनता कौन है?

सारा ने लिखा कि जब मेकर्स ऑडियंस की सुनते ही नहीं है तो वोटिंग का मतलब ही क्या है. सारा गुरपाल ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस में वोट किया हो या न किया हो, फर्क थोड़ी पड़ता है. कौन सा ऑडियंस की कोई सुनता है. सारा के इस ट्वीट के बाद फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
सारा खान
सारा खान

बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट थी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल. सारा गुरपाल को ऑडियंस वोटिंग के जरिए एलिमिनेट नहीं किया गया था. बल्कि सीनियर्स (सिद्धार्थ, गौहर और हिना) ने आपसी सहमती से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. बिग बॉस ने सीनियर्स के हाथ में ये जिम्मेदारी दी थी. शो से बाहर होने के बाद सारा ने अपने एलिमिनेशन को गलत बताया था. अब सारा गुरपाल ने शो पर तंज कसा है.

Advertisement

सारा ने किया ये ट्वीट
सारा ने लिखा कि जब मेकर्स ऑडियंस की सुनते ही नहीं है तो वोटिंग का मतलब ही क्या है. सारा गुरपाल ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस में वोट किया हो या न किया हो, फर्क थोड़ी पड़ता है. कौन सा ऑडियंस की कोई सुनता है. सारा के इस ट्वीट के बाद फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  
  
बता दें कि शो के पहले तीन एविक्शन सारा गुरपाल, शहजाद देओल और निशांत मलकानी ऑडियंस वोट की वजह से घर से बाहर नहीं हुए. सारा को सीनियर्स ने तो शहजाद और निशांत को घरवालों के वोट की वजह से घर के बाहर का रास्ता देखना पड़ा था.

एविक्शन पर सारा ने कहा था ये
सारा गुरपाल ने एविक्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीड‍ियो साझा करते हुए एव‍िक्शन पर बात की थी. उन्होंने कहा था - मेरे साथ जो हुआ वो सही नहीं था. अगर जनता मुझे निकालती तो मैं खुश होती क‍ि चलो मेरी पर्सनैलिटी ऐसी नहीं है. पर जनता को मेरी पर्सनैलिटी अच्छी लग रही थी. मुझे लगता मेरे अंदर ही कोई कमी है, पर किसी एक इंसान की वजह से ये चीज होती है तो यह स्वीकार्य नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement