हाल ही में रितेश देशमुख की फिलम 'बैंजो' की स्क्रीनिंग पर एक्स लवर्स उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना को एक साथ देखकर यह लगा कि दोनों में एक बार फिर ब्रेकअप के बाद सुलह हो गई है. लेकिन ये अंदेशा गलत था क्योंकि इसी मौके पर उपेन पटेल और करिश्मा के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप वाकई चौंक जाएंगे.
दरअसल इस मौके पर उपेन अचानक फिल्म की स्क्रीनिंग को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए और फोन पर किसी पर चिल्लाने लगे. वहां मौजूद एक सूत्र ने इस पूरे वाकये के बारे में फिल्मफेयर वेबसाइट को जानकारी देते हुए कहा कि उपेन अचानक फोन पर किसी पर चिल्लाने लगे और ऐसा करते हुए वह सड़क पर आ गए और जब वहां मौजूद करिश्मा तन्ना ने उन्हें कार में बैठकर बात करने को कहा तो वह करिश्मा पर भी चिल्लाए और दोनों में जमकर बहसबाजी हुई, दोनों चिल्लाने के साथ-साथ रोते भी नजर आए. इसी बीच उपेन के एक दोस्त ने उन्हें कार में बैठने के लिए बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन उपेन नहीं माने और सरेआम सड़क पर करीब 10 मिनट तक चिल्लाते रहे.