scorecardresearch
 

FWICE के कर्मचारियों की हड़ताल, 15 अगस्त से 40 सीरियल्स नहीं होंगे टेलिकास्ट

यदि कोई टीवी सीरियल आपका पसंदीदा है और उसे आप डेली फॉलो कर रहे हैं तो इसमें खलल पड़ने वाला है. दरअसल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोयीज के कर्मचारी 15 अगस्त से हड़ताल पर जाने वाले हैं.

Advertisement
X
15 अगस्त से 40 सीरियल्स नहीं होंगे टेलिकास्ट
15 अगस्त से 40 सीरियल्स नहीं होंगे टेलिकास्ट

Advertisement

यदि कोई टीवी सीरियल आपका पसंदीदा है और उसे आप डेली फॉलो कर रहे हैं तो इसमें खलल पड़ने वाला है. दरअसल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोयीज के 2500 कर्मचारी 15 अगस्त से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसका नतीजा ये होगा कि हिन्दी और मराठी के 40 सीरियल और 10 फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ जाएगी. इन कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए और उनकी शिफ्ट आठ घंटे की की जाए.

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मुंबई के फिल्म सिटी, फिल्म्स्तिान, फ्यूचर स्टूडियो, क्लि‍क निकसन आदि स्टूंडियो में काम बंद हो जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउसेस के पास एडवांस में शूट किया हुआ सीरियल्स का कंटेंट नहीं है. इसलिए सीरियल्स का प्रसारण रुकना तय है.

अंकिता लोखंडे को इंस्टाग्राम पर लोगों ने कहा-सुशांत से कुछ पैसे ले लो

Advertisement

जब तक प्रोड्यूसर्स कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं करते, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारी पहले 2015 में इस तरह की हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला. उनकी मांग है कि उनका मेडिकल इंश्योरेंस किया जाए और जॉब की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

अक्षय कुमार ने बनाई कपिल शर्मा से दूरी, लेकिन क्या है वजह...

फेडरेशन के प्रेसीडेंट बीरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि हमसे किया गया वादा अभी तक नहीं निभाया गया है. दो साल से हमारी मांगें अधूरी हैं. पहले की गई हड़ताल के दौरान भी एक सप्ताह तक एपिसोड ऑनएयर नहीं हुए थे. प्रोडक्शेन हाउसेस ने पुराने एपिसोड बिना विज्ञापनों के प्रसारित किए थे.

अब देखना है कि दर्शकों को उनके पसंदीदा शो से कितने दिनों तक दूर रहना पड़ सकता है.

 

Advertisement
Advertisement