द कपिल शर्मा के शो में जब से महाभारत की टीम आई है तब से एक्टर मुकेश खन्ना का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुकेश खन्ना ने पहले कपिल के शो पर हल्ला बोला और उसे वाहियात बता दिया. एक्टर गजेंद्र चौहान कपिल शर्मा के बचाव में उतरे. गजेंद्र चौहान ने कपिल के सपोर्ट में बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मुकेश को शो में बुलाया ही नहीं गया.
गजेंद्र चौहान की इस सच्चाई से गुस्साए एक्टर मुकेश खन्ना ने अब अपनी वीडियो में गजेंद्र चौहान को ना सिर्फ एक अज्ञानी बोला है बल्कि उन्हे FTII कॉलेज का एक नाकाम चेयनमैन भी कहा है.
अब एक्टर गजेंद्र चौहान ने आजतक से बात करते हुए मुकेश खन्ना के सारे इल्ज़ामों का एक के बाद एक मुंहतोड़ जवाब दिया है. गजेंद्र ने हर जगह मुकेश खन्ना को मिस्टर भीष्म पितामह कहकर संबोधित किया.
लाइम लाइट में रहने की कोशिश कर रहे मुकेश: गजेंद्र
गजेंद्र चौहान ने कहा, ‘मिस्टर भीष्म पितामह आपने महाभारत में कोई PHD नहीं की है कि सारा ज्ञान आपको ही है. आपने एकता कपूर की महाभारत पर कमेंट किया और उसे भला-बुरा कहा, आपने सोनाक्षी सिन्हा के ज्ञान पर भी ऊंगली उठाई और अब आप कपिल शर्मा के शो का सहारा लेकर लाइम लाइट में रहने का कोशिश कर रहे हैं. ये चीज सबको नज़र भी आ रही है. भीष्म पितामह खुद को महाभारत का वेद व्यास समझने लगे हैं. ’
'भीष्म पितामह के रोल से निकल नहीं पा रहे मुकेश'
गजेंद्र चौहान ने कहा, 'मिस्टर भीष्म पितामह सीरियल महाभारत के ऐसे अकेले किरदार हैं जो आज भी उस किरदार को जी रहे हैं और उससे बाहर नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने अपने जीवन में जितने भी रोल किए, उन सब में वो हमेशा भीष्म पितामह जैसी एक्टिंग ही करते नज़र आए.’
'मिस्टर भीष्म पितामह कहते हैं कि मैंने (गजेंद्र) अपने जीवन में बहुत सारी वाहियात फिल्में की हैं तो मैं उनको ये बताना चाहता हूं कि वो जिस FTII कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं, मैं उस कॉलेज का चेयरमैन रह चुका हूं, वो कहते हैं कि FTII में हुए विवाद में उन्होंने मेरा समर्थन किया था तो मैं ये बताना चाहता हूं कि मैंने मिस्टर भीष्म पितामह से कोई समर्थन नहीं मांगा था. मैं मिस्टर भीष्म पितामह की तरह नहीं था कि Children’s Film Society में अपने कार्यकाल को आधे में ही छोड़कर भाग आया.