साक्षी तंवर जल्द सोनी चैनल के ड्रामा 'रानी महल' में नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इसकी कहानी पॉपुलर अमेरिकन फेंटेसी ड्रॉमा सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से प्रेरित है.
फिलहाल, 'कोड रेड' को होस्ट कर रही एक्ट्रेस साक्षी तंवर इस शो में ड्रेगन की मदर का किरदार निभाने जा रही हैं.वहीं, एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी भी इस शो का हिस्सा होंगी.
गौरतलब है कि साक्षी तंवर को एकता कपूर के शो 'कहानी घर-घर की' से अलग पहचान मिली थी. इसके बाद राम कपूर के साथ आए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.