scorecardresearch
 

गणेश चतुर्थी पर साथ आए Charu Asopa-Rajeev Sen, यूजर्स बोले- क्या ड्रामा है?

पिछले कई महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के अलग होने की खबरें आ रही हैं. चारु पति से अलग होने का ऐलान भी कर चुकी हैं. वक्त-वक्त पर कपल की ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिसे लगता है कि ये साथ हैं. गणेश चतुर्थी पर भी चारु और राजीव ने एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है.

Advertisement
X
चारु असोपा, राजीव सेन, जियाना
चारु असोपा, राजीव सेन, जियाना

चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajiv Sen) का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, लोग इनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज होते जा रहा हैं. एक तरफ चारु असोपा, राजीव सेन से तलाक लेने की बात कह चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर वो मांग में सिंदूर लगाकर तस्वीर पोस्ट करती हैं. अब गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने साथ में तस्वीर पोस्ट की है, जो हर किसी के लिये एक बड़ा सरप्राइज है.

Advertisement

गणेश चतुर्थी पर साथ आये चारु-राजीव 
चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता इसलिये कंफ्यूजिंग है, क्योंकि बदलते वक्त के साथ इनके बीच एक अलग बॉन्ड देखने को मिल रहा. कभी ये तलाक की वजह बताते हैं. कभी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं. वहीं किसी दिन राजीव सेन अपनी वाइफ चारु की तारीफ करते हैं. इसके बाद चारु लाल सिंदूर लगाकर वीडियो और फोटो पोस्ट करती हैं. ट्रोल होने पर जवाब देती हैं कि अभी उनका तलाक नहीं हुआ है. 

बेटी जियाना के साथ चारु असोपा और राजीव सेन

गणेश चतुर्थी के शुभ के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने बेटी जियाना के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. तस्वीर में राजीव और चारु दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. चारु और राजीव जमीन पर बैठ कर अपनी बेटी जियाना को Kiss करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में गणेश जी की प्यारी सी तस्वीर रखी हुई देखी जा सकती है, जिससे पता लग रहा है कि दोनों ने गणेश चतुर्थी की पूजा साथ में की है. 

Advertisement

क्या एक हो गये सुष्मिता के भाई-भाभी?
कुछ दिन पहले ही जब चारु असोपा को सिंदूर लगाने पर ट्रोल किया गया था. इस पर उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि अभी वो ऑफिशियली अपने पति से अलग नहीं हुई हैं. इसलिये उन्हें सिंदूर लगाने का हक है. चलो ये बात भी सही है. अब गणेश चतुर्थी पर जो उन्होंने तस्वीर पोस्ट की है. उसे देख कर यही लग रहा है कि धीरे-धीरे कपल के बीच के दूरियां कम हो रही हैं. 

चारु और राजीव को साथ देख कर बहुत से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ नाखुश दिख रहे हैं. एक यूजर ने चारु और राजीव की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, नाटक खत्म. वहीं एक ने लिखा, क्या ड्रामा है समझ नहीं आ रहा. वैसे सच कहें, तो कपल का रिलेशनशिप थोड़ा कंफ्यूजिंग तो है. खैर, ये तो चलता रहता है. हैप्पी गणेश चतुर्थी. 

 

Advertisement
Advertisement