scorecardresearch
 

बिग बॉस से बाहर होने के बाद बोले आसिफ, 'गौहर और मैंने चेंजिंग रूम तक शेयर किया है'

बिग बॉस के घर से हाल में बाहर हुए बांग्लादेशी मॉडल आसिफ अजीम ने दावा किया है कि उन्होंने और गौहर खान ने चेंजिंग रूम तक शेयर किया है.

Advertisement
X
गौहर खान-आसिफ
गौहर खान-आसिफ

बिग बॉस के घर से हाल में बाहर हुए बांग्लादेशी मॉडल आसिफ अजीम ने दावा किया है कि उन्होंने और गौहर खान ने चेंजिंग रूम तक शेयर किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि शो के दौरान गौहर ने आसिफ पर उन्हें 'चेक आउट' करने का आरोप लगाया था. आसिफ अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए इसका जवाब दे रहे थे.

आसिफ से जब गौहर में उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, 'मैं गौहर को 8 सालों से जानता हूं. मैंने जापान, न्यूयॉर्क, मॉरीशस और मिडल ईस्ट में उसके साथ कई शो किए हैं. कई बार तो हमें एक ही चेंजिंग रूम शेयर करना पड़ता था. इसके बाद 'चेक आउट' करने के लिए क्या बच जाता है? अगर मुझे उसके साथ फ्लर्ट करना होता या 'चेक आउट' करना होता तो मैं बहुत पहले कर चुका होता.'

आसिफ ने दावा किया कि घर छोड़ने से पहले उन्होंने गौहर से कहा कि अगर वह फुटेज चाहती हैं तो जरूर चाहें, पर उनको बीच में न लाएं.

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि रियलिटी शो 'खान सिस्टर्स' के एक डेटिंग सीक्वेंस के लिए गौहर ने उन्हें भी अप्रोच किया था, पर व्यस्त होने की वजह से वह समय नहीं दे सके थे.

गौरतलब है कि शो के दौरान गौहर की कुशाल टंडन से नजदीकियां हैं.

Advertisement
Advertisement