scorecardresearch
 

गौहर ने कुशाल को चुना

बिग बॉस के घर में अब हर कोई गेम खेलने में लग गया है. आज बाजी गौहर के हाथ थी. उन्हें लग्जरी बजट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो लोगों का नाम लेना था. उन्होंने खुद का और कुशाल का नाम लेकर सबको हैरत में डाल दिया.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

आज बिग बॉस गौहर को एक जिम्मेदारी सौंपेगे. इसके तहत गौहर को दो ऐसे जहन्नुमवासियों का चयन करना होगा जिन्होंने लग्जरी बजट टास्क में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वे अपना और कुशाल का नाम लेती हैं. लेकिन काम्या गौहर के इस फैसले से संतुष्ट नहीं होती हैं और अपने पक्ष में फैसले का आरोप गौहर पर लगाती हैं.

Advertisement


काम्या कहती हैं कि गौहर को इस बारे में टीम के सभी सदस्यों से बात करनी चाहिए थी, जबकि उन्होंने सबको यह कहकर भ्रमित किया कि आखिरी फैसला उन्हीं का होगा. प्रत्युषा भी काम्या की इस बात से सहमत होती हैं और कहती हैं कि उनके सुझाव को भी ध्यान में नहीं रखा गया था. गौहर इससे थोड़ा परेशान हो जाती हैं लेकिन वे कहती हैं कि उन्होंने उनकी राय पूछी थी लेकिन किसी ने भी सही से जवाब नहीं दिया.


गौहर के जाने के बाद प्रत्युषा कहती हैं कि गौहर ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे कुशाल के साथ रहना चाहती थी. यह तो समय बताएगा कि गौहर सही हैं या यह उनके गेम प्लान का एक हिस्सा है क्योंकि बिग बॉस का घर तो चालबाजियों और गेम प्लान्स के लिए कुख्यात है.

Advertisement
Advertisement