बिग बॉस 14 में टीवी की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक की पर्सनैलिटी खुलकर सामने आ रही है. अपनी बात सामने रखनी हो या बगावत करना, रुबीना दिलैक का दमखम शो में दिख रहा है. बीते एपिसोड में तो रुबीना ने बिग बॉस से ही बगावत कर डाली थी. जिसके बाद सीनियर गौहर खान ने हिना से बात करते हुए रुबीना पर कमेंट किया.
रविवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ने रुबीना और निक्की को एक टास्क दिया था. जिसके तहत घरवालों को बताना था कि दोनों में से किसके दिमाग में ज्यादा कचड़ा है. रुबीना ने इस बात को अपमानजनक ले लिया कि बिग बॉस में उनके दिमाग में कचड़ा होने की बात कही. रुबीना ने ये टास्क करने से मना किया. बाद में जब सलमान खान आए तो उन्होंने रुबीना दिलैक को खरी खोटी सुनाई. शो के फॉर्मेट पर सवाल उठाने पर भी डांट लगाई.
रुबीना के बारे में गौहर ने क्या कहा था?
तब रुबीना ने ये कुबूल किया कि उन्होंने बिग बॉस का कोई सीजन नहीं देखा है. इसलिए उन्हें नहीं पता शो में कैसे क्या होता है. रुबीना इस दौरान सलमान खान से भी बहस करती दिखीं. जिससे सीनियर्स भी खासा नाराज दिखे. रुबीना के इस एटिट्यूड पर कमेंट करते हुए गौहर खान ने हिना से बात करते हुए कहा था- रुबीना एक गलत शो में आई हैं, अगर वो अपने बारे में बस अच्छी बातें ही सुनना चाहती हैं तो. गौहर की बात पर हिना खान ने भी सहमति जताई.
हालांकि बाद में सलमान खान के काफी समझाने के बाद रुबीना ने ये टास्क पूरा किया था. घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट रुबीना को दिए. उनके मुताबिक, रुबीना के दिमाग में ज्यादा कचड़ा भरा हुआ है. निक्की को कम वोट्स मिले थे.