scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सृजिता को मान्या ने कहा- तुम हो क्या, एक टीवी एक्ट्रेस? भड़कीं गौहर खान

मान्या सिंह खुद अकेले इस गेम को खेलती नजर आ रही हैं. उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट का साथ नहीं किया हुआ है. हाल ही में मान्या की बहस सृजिता से हो जाती है. इसपर मान्या कहती हैं कि मैं इंडिया की एम्बेस्डर हूं, तुम क्या हो. एक टीवी एक्ट्रेस? गौहर खान और सलमान दोनों को ही मान्या की यह बात पसंद नहीं आई.

Advertisement
X
मान्या सिंह, गौहर खान
मान्या सिंह, गौहर खान

'बिग बॉस 16' के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच रोज कुछ न कुछ नया पंगा होता दिख रहा है. एपिसोड्स में साफ तौर पर दिख रहा है कि मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह अकेले गेम खेल रही हैं. वह किसी से भी किसी भी बात पर भिड़ती ही दिख रही हैं. या तो वह लाइमलाइट चाहती हैं या फिर ये चीजें वह फुटेज के लिए कर रही हैं, इन दोनों में से एक ही बात हो सकती है. क्योंकि मान्या सिंह लड़ाई-झगड़ों के अलावा किसी और चीज को करते दिख नहीं रही हैं. शुक्रवार को इस सीजन का पहला 'वीकेंड का वार' एपिसोड आने वाला है. सलमान खान ढोल-नगाड़ों के साथ घर के अंदर जाने वाले हैं. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मान्या सिंह, सृजिता को कहती नजर आ रही हैं कि तुम सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस हो और कुछ नहीं. तुमने किया क्या है? 

Advertisement

प्रोमो वीडियो हो रहा वायरल
यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मान्या सिंह, फेमिना मिस इंडिया 2020 रनरअप रह चुकी हैं. सृजिता के साथ मान्या की किसी बात को लेकर बहस छिड़ती है. इसपर मान्या कहती हैं कि तुम सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस हो. मैं इंडिया की एम्बेस्डर हूं. सलमान खान को मान्या सिंह की यह बात पसंद नहीं आती. वह कहते हैं कि मान्या का यह कहना है कि वह अंगार हैं और बाकी सब भंगार हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'बिग बॉस 16' को गौहर खान काफी नजदीकी से फॉलो करती हैं. जब गौहर ने मान्या सिंह और सृजिता के बीच यह लड़ाई देखी तो उन्हें भी मिस इंडिया की बात अच्छी नहीं लगी. गौहर ने ट्वीट कर लिखा, 'टीवी था, है और रहेगा. खुद को इंडिया की एम्बेस्डर बता रही हैं और खुद को नहीं पता कि वह खुद टीवी पर आई हैं. बदतमीजी की हद होती है. इज्जत से रहो और इज्जत दो.'

Advertisement

गौहर खान साल 2013 में आए सीजन की विनर रह चुकी हैं. एक्ट्रेस, अब्दू रोजिक को फॉलो कर रही हैं. उन्हें सपोर्ट भी दे रही हैं. सीजन जिस दिन प्रीमियर हुआ था, उसी दिन गौहर खान ने कहा था कि क्या हम 'बिग बॉस 16' की इस बार की ट्रॉफी अब्दू रोजिक को दे सकते हैं? बता दें कि अब्दू रोजिक, पेशे से तजाकिस्तानी सिंगर, म्यूजीशियन, ब्लॉगर और बॉक्सर हैं. अब्दू को सलमान खान ने सीजन का पहला कंटेस्टेंट घोषित किया था. हालांकि, घर के अंदर पहला कदम 'छोटी सरदारनी' उर्फ निम्रत कौर अहलूवालिया ने रखा था. 

 

Advertisement
Advertisement