scorecardresearch
 

Ramadan 2022: रोजे में खाना देखकर क्या होता है हाल? Gauahar Khan ने बताया सच

बहुत से लोगों को रोजा करने वालों के बारे में सोचकर लगता है कि वह खाना देखकर खुदपर काबू नहीं कर पाते हैं. लेकिन गौहर खान ने बताया है कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने एक एक्सपेक्टेशन वर्सेज रियलिटी वीडियो शेयर किया है, जो काफी फनी है.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौहर ने शेयर किया फनी वीडियो
  • बताया रोजा रखने का एक्सपीरियंस

रमजान के महीने में कई मुस्लिम सेलेब्स रोजा रख रहे हैं. यही समय है जब सेलेब्स अपने परिवार संग ढेर सारा समय बिता रहे हैं और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. पूरा दिन रोजा करने के बाद शाम को खाने का मजा ही कुछ और होता है. अब एक्ट्रेस गौहर खान ने एक फनी वीडियो शेयर कर बताया है कि रोजा रखने का एक्सपीरियंस असल में कैसा होता है. 

Advertisement

गौहर खान ने शेयर किया फनी वीडियो

बहुत से लोगों को रोजा करने वालों के बारे में सोचकर लगता है कि वह खाना देखकर खुदपर काबू नहीं कर पाते हैं. लेकिन गौहर ने बताया है कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने एक एक्सपेक्टेशन वर्सेज रियलिटी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काफी फनी अंदाज में गौहर खान ने दिखाया है कि रोजे रखने वाले का खाना देखकर जो हाल होता है उसके बारे में लोग क्या सोचते हैं और असल में क्या होता है. 

वीडियो में गौहर सलवार सूट पहने और चादर सिर से ओढ़े नजर आ रही हैं. उनके सामने टेबल पर ढेर सारा स्वादिष्ट खाना रखा हुआ है. खाने को देखकर गौहर जोर-जोर से हांपने लगती है. इसपर उन्होंने लिखा, 'लोग सोचते हैं कि हमारे रोजे पर हमें खाना देखकर ऐसा महसूस होता है.' इसके बाद वह नाचने लगती है. तब लिखा आता है, 'हमें कभी ऐसा कुछ महसूस नहीं होता. हम कुकिंग करके, सर्व करके अपने ऊपर आराम से कंट्रोल कर सकते हैं. रमजान ❤️.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

'पत्नी और बच्चे मिलकर मुझे रोज घर से बाहर निकाल देते हैं', Shahid Kapoor ने सुनाया मजेदार किस्सा

गौहर खान ने इस वीडियो के कैप्शन में अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा. फैंस को तो यह वीडियो पसंद आ रहा है. साथ ही सेलेब्स भी गौहर खान के इस वीडियो पर कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं और हंस रहे हैं. सभी का कहना है कि गौहर का ये वीडियो कमाल है और बिल्कुल ऐसा ही असल जिंदगी में होता है.

गौहर पिछली बार वेब सीरीज बेस्टसेलर में नजर आई थीं. इससे पहले उन्हें फिल्म 14 फेरे में देखा गया था. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा नजर आए थे. इसके अलावा गौहर ने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज तांडव में भी काम किया था. 

 

Advertisement
Advertisement