बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान इनदिनों बिगबॉस 2020 में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. गौहर खान के चाहने वालों की कमी नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय और अंदाज की बदौलत लाखों लोगों का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में गौहर खान ने अपनी एक पसंदीदा फोटो शेयर की और फैन्स से इस बारे में गेस करने को कहा कि वे गोल्डन एरा की किस एक्ट्रेस की तरह नजर आ रही हैं. उनकी फोटो देख कर ये बताना फैन्स के लिए इतना भी मुश्किल नहीं था.
इंस्टाग्राम पर गौहर खान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वे व्हाइट सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. तस्वीर में वे बिखरे बालों में हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी तस्वीर देख कर गुजरे जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला की याद आ रही है. गौहर खान ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- मैं निसंदेह इस तस्वीर से बेहद प्यार करती हूं. ये मेरी खुद की खींची हुई तस्वीर है. मुझे बताइए कि मैं इस तस्वीर में मैं गुजरे जमाने की किस एक्ट्रेस की तरह लग रही हूं. अगर आपका गेस सही होगा तो मैं आपके कमेंट को लाइक करूंगी.
बिगबॉस 2020 में शिरकत करेंगी गौहर खान
गौहर खान के इतना लिखने की ही देरी थी कि कई सारे फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. और इसमें अधिकतर लोगों का जवाब मधुबाला ही था. गौहर के बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने भी गौहर की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- हाए ब्यूटिफुल. बता दें कि गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के साथ 3 अक्टूबर को बिग बॉस के ग्रैंड प्रिमियर का हिस्सा बनेंगी. फैन्स इस बात को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.