एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी कर ली थी. दोनों का लव अफेयर और फिर शादी, फैंस के लिए प्लेजेंट सरप्राइज था. चूंकि उनकी शादी लॉकडाउन में हुई इसलिए रिश्तेदार और करीबी लोग ही शादी में शामिल हुए. शादी के तुरंत बाद गौहर अपने काम पर लौट आई थीं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में काम और शादी के बीच संतुलन बनाने को लेकर बात की है.
कॉफी टाइम विद गृह के साथ बातचीत में गौहर ने बताया कि उनके हसबेंड जैद दरबार, शादी कैंसिल करने वाले थे. एक्ट्रेस कहती हैं 'जैद ने मुझसे कहा कि मैं हर चीज के साथ मैनेज कर सकता हूं, तुम्हारे वर्क शेडयूल के साथ भी, पर अगर तुमने शादी पर मेहंदी नहीं लगाई तो शादी मना कर देते हैं.'
बिग बॉस की नंबर 1 टास्क परफॉर्मर KKK11 में हुईं फ्लॉप, मजाक बनने गई थीं निक्की?
शादी के दूसरे दिन 14 फेरे की तैयारी
इससे पहले गौहर ने एक इंटरव्यू में काम को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि वे शादी के दूसरे ही दिन लखनऊ में 14 फेरे की शूटिंग के लिए हाजिर थीं. इस दौरान जैद बहुत सपोर्टिव रहे. वे कहती हैं 'मेरे हसबेंड जैद ने मेरे साथ शूट ज्वॉइन कर बड़ा दिल दिखाया क्योंकि हमने अभी अभी शादी की थी और मैं नई दुल्हन थी. बल्कि 14 फेरे के समय मेरे हाथों पर मेरी शादी की मेहंदी लगी हुई थी. मुझे नहीं पता कि ये अल्लाह ने कैसे किया पर शादी के बाद फिल्म में मेरे सारे सीन्स मैरिज सीन्स ही थे.'
कैजुअल से ग्लैमरस तक, कमाल के हैं टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक्स
हनीमून के लिए यहां गया कपल
बता दें शादी के कई महीनों बाद गौहर और जैद हनीमून पर गए. उन्होंने इस खूबसूरत पल के लिए मॉस्को को चुना जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायारल हुईं. दोनों बीटाउन के पॉपुलर और मोस्ट लव्ड जोड़ियों में से एक हैं. शादी के बाद गौहर को तांडव वेब सीरीज में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग ने क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की वाहवाही बटोरी.