scorecardresearch
 

फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं गौहर खान, कहा- इजरायल का सामान करें Boycott

गौहर खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. गौहर के अलावा इंटरनेशनल सुपरमॉडल बेला हदीद, एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतर चुकी हैं.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

इजरायल-फिल‍िस्तीन के बीच जारी जंग ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. फिल्मी सितारे भी इस लड़ाई में कूद चुके हैं. कई बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स के बयान के बाद अब एक्ट्रेस गौहर खान भी इस खेमे में शामिल हो गई हैं. गौहर ने खुलकर फिलिस्तीन के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया है. उन्होंने लोगों से इजरायल बेस्ड प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने को भी कहा है. 

Advertisement

गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया. वे लिखती हैं- 'अगर आप फिलिस्तीन में हुए अत्याचारों के लिए दिल से दुखी हैं तो इन सामानों का बॉयकॉट करें'. इस पोस्ट के साथ उन्होंने इजरायल बेस्ड प्रोडक्ट्स जिसमें नेस्टी, नेस्कैफे, विटेल, श्रेडीज, लॉर‍ियल, किटकैट, एरो, लायन, क्वालिटी स्ट्रीट, मिल्कीबार, स्मार्टीज, फेलिक्स (कैट फूड) आद‍ि शामिल हैं को बॉयकॉट करने की सलाह दी है. साथ ही इसे अध‍िक से अध‍िक लोगों में शेयर करने को भी कहा है. पोस्ट के ठीक नीचे उन्होंने लिखा- ''#I Support Palestine'. 

गौहर खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. गौहर के अलावा इंटरनेशनल सुपरमॉडल बेला हदीद, एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतर चुकी हैं. 

गौहर खान इंस्टा स्टोरी

बेटी से शादी करने वाले इस डायरेक्टर पर दूसरी बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Advertisement

इजरायल के सपोर्ट में ये हॉलीवुड स्टार 

इजरायल-फिलिस्तीन में हो रही जंग पर अब तक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में वंडर वुमन स्टार गैल गडोट ने इजरायल के सपोर्ट में पोस्ट साझा किया था. उन्होंने लिखा था- 'मेरा देश युद्ध में खड़ा है ये देख कर मेरा दिल टूट रहा है. मुझे अपने पर‍िवार, दोस्त और मेरे लोगों के लिए चिंता होती है. ये एक ऐसी चाल है जो लंबे समय से चल रही है. इजरायल एक आजाद और सुरक्ष‍ित देश के तौर पर रहने का हकदार है. हमारे पड़ोसी भी ये हक रखते हैं.' लेक‍िन इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.  


 

Advertisement
Advertisement