जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म का कमेंट कर सिंगर राहुल वैद्य एकदम से चर्चा में आ गए हैं. राहुल की इस बात का घर में बड़ा मुद्दा बना. जान और राहुल के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. अब सीनियर बनकर पिछले दिनों बिग बॉस हाउस में गईं गौहर खान ने जान को सपोर्ट दिया है.
गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर किया जान को सपोर्ट
गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर कमेंट करते हुए कहा- आजकल सेल्फ अटेंशन के लिए नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना आसान बात है. जान कुमार सानू तुम्हारे पिता एक लेजेंड हैं और इस बात पर तुम गर्व करो. इस फैक्ट पर तुम्हें और गर्व करने जरूरत है कि बिग बॉस में तुम बतौर जान कुमार सानू आए हो. तुम तुम हो. चिंता मत करो खुश रहो. गौहर ही नहीं जान को नेपोटिज्म विवाद पर फैंस का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है.
Nepotism is the easiest topic to rake up some self attention these days ! #JaanKumarSanu be proud of the legend u have as a father , n prouder of the fact that u r on the show as Jaan kumar sanu ! You are You ! Don’t worry be happy ! 🤗
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 28, 2020
जान कुमार सानू की मां ने भी बिग बॉस हाउस में नेपोटिज्म विवाद को घसीटने पर राहुल वैद्य की निंदा की थी. जान की मां ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था- अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोटिज्म की वजह से शो में है तो वह उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? अगर राहुल के हिसाब से आउटसाइडर और इनसाइडर में फर्क है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं? जान ने जो कुछ भी हासिल किया है अपनी बदौलत किया है'.
''जान एक प्रशिक्षित सिंगर है और सिंगिंग टास्क के समय पूरी दुनिया ने उन्हें और राहुल को देखा. सभी ने देखा कि कैसे अपने टैलेंट के कारण जान ने वो टास्क जीता. तब राहुल को क्यों नहीं याद आया ये नेपाटिज्म? वो गर्व महसूस करता है कि वो कुमार सानू का बेटा है पर वो ये भी जानता है कि जब वो जन्म लेता है तब उन्हें नहीं पता होता कि वे कौन से परिवार में जन्म ले रहे हैं. ये राहुल का बहुत ही अपमानजनक बयान था. बहुत ज्यादा तकलीफ हुई मुझे सुनकर''.