फेमस मॉडल और एंकर गौहर खान को उनकी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचाना जाता है. अब अगर बात बिग बॉस के घर में जाने की हो तो ग्लैमर के मामले में गौहर खान कैसे पीछे रह सकती थीं. बस इसी बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने बिग बॉस-7 में जाने से पहले खूब शॉपिंग की थी.
उन्होंने घर में कदम रखने से पहले ढेरों कपड़े खरीदे जिसमें जिम के कपड़े भी शामिल थे. उन्होंने इतने कपड़े खरीदे थे कि वे काफी लंबे समय तक उनके काम आ सकते थे. वे इतने कपड़े ले गई हैं कि उन्हें कपड़े रिपीट नहीं करने पड़ेंगे. यानी गौहर बिग बॉस के घर में लंबे समय तक टिके रहने की तैयारी के साथ गई हैं. वैसे भी इन दिनों अरमान कोहली के साथ उनकी तल्खी और कुशाल के साथ नजदीकी जगजाहिर है. बहुत बढ़िया गौहर.