scorecardresearch
 

Bigg Boss ने बनाई गौहर और तनिषा की जोड़ी

हर हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरना बिग बॉस के घर के सदस्यों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. आज बिग बॉस इस प्रोसेस में नया मोड़ लेकर आएंगे.

Advertisement
X
गौहर खान और तनिषा मुखर्जी
गौहर खान और तनिषा मुखर्जी

हर हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरना घर के सदस्यों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. इसमें उन्हें यह तय करना होता है कि किसे वे घर में देखना चाहते हैं और किसे नहीं. एक-दूसरे के फैसले को भी प्रभावित किया जाता है.


बिग बॉस अब 11वें हफ्ते में प्रवेश कर रहा है, खेल और मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए आज बिग बॉस खेल में नया मोड़ लेकर आएंगे.

Advertisement

सुबह इस प्रक्रिया को शुरू करते हुए, बिग बॉस घर के सदस्यों से कहते हैं कि वे खुद को जोड़ियों मे बांट लें और नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने तक एक-दूसरे के साथ हथकड़ी पहनकर रखें. सब अपने दोस्तों को चुनने लगते हैं लेकिन बिग बॉस खुद जोड़ियां बनाने का फैसला लेते हैं. 

एंडी और अरमान और इसी तरह गौहर और तनिषा की जोड़ी बनती है. एली और सोफिया का एक साथ जोड़ा जाता है, दोनों एक जैसे कपड़े पहनती हैं और खुद को बीबी ट्विन्स कहती हैं.

फिर सभी जोड़ियों को कन्फेशन रूम में जाने के लिए कहा जाता है और नॉमिनेशन के लिए आपसी सहमति से कुछ नाम लेने के लिए कहा जाता है. उन्हें तीन नाम लेने होते हैं.

काम्या को घर की कप्तान होने के नाते इस प्रोसेस से दूर रहने के लिए कहा जाता है और वे घर के एक सदस्य को खुले तौर पर नॉमिनेट भी कर सकती हैं. यानी आज भी भरपूर मजा आने वाला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement